खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. राजस्थान के जोधपुर में एक घर में सिलेंडर फटने से 4 लोग जिंदा जल गए. पाकिस्तान में मंत्री समेत पर्यटकों को आतंकियों ने अपनी मांगों को लेकर किडनैप कर लिया. नोएडा की एक और सोसायटी में गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बिहार के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा में एक आदमखोर बाघ को मार गिराया गया. उद्योगपति गौतम अडानी की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है.
जोधपुर: माचिस जलाकर चेक कर रहे थे गैस लीक...एक साथ फट गए 4 सिलेंडर, चार लोगों की जिंदा जलने से मौत
राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां माता का थाना क्षेत्र के मंगरा पूंजला इलाके की एक रिहायशी कॉलोनी के एक घर में अचानक चार सिलेंडर फट गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोग जिंदा जल गए. चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे में मकान मालिक के तीन बच्चे और उनके साले की मौत हुई है. वहीं 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
पाकिस्तान में मंत्री समेत पर्यटकों को आतंकियों ने किया किडनैप, रखी ये मांग
पाकिस्तान की जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे आतंकवादियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क को घेरा. इस सड़क की घेराबंदी कर आतंकियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया. डॉन अखबार में शनिवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया गया है.
नोएडा की एक और सोसायटी में गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जानकारी के मुताबिक ये घटना नोएडा की अजनारा होम्स सोसायटी (Ajanara Homes Society) में हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़की गार्ड का कॉलर पकड़े हुए नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां शराब के नशे में धुत्त थीं.
बिहार में आदमखोर बाघ मारा गया, 6 महीने में 9 लोगों का कर चुका था शिकार
बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा (Bagaha) में शनिवार को आदमखोर बाघ को मार गिराया गया. जानकारी के मुताबिक वह छह महीने में 10 लोगों पर हमला कर चुका था. इन हमले में 9 लोगों की जान चली गई थी, जबकि एक व्यक्ति जीवनभर के लिए लाचार हो गया है. आदमखोर बाघ का खौफ लोगों के दिल में घर कर गया था. वे अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे था.
गहलोत-अडानी की मुलाकात पर आया राहुल गांधी का बयान, बोले- कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया
उद्योगपति गौतम अडानी की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात की चर्चा हर तरफ है. ऐसे में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने गौतम अडानी को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया. ना ही अपनी पॉलिटिकल पॉवर का इस्तेमाल उनके बिजनेस को मदद पहुंचाने में किया. गौतम अडानी ने राजस्थान में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है, कोई भी मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं करेगा.
aajtak.in