बिहार में नीतीश कुमार के बाद अब उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी INDIA ब्लॉक को बड़ा झटका दे सकते हैं. RLD ने बताया है कि कई दल गठबंधन की पेशकश कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान में आज मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले एक रिपोर्ट आई है, जिसने पूरे देश में खलबली मचा दी है. बढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. नवाज, बिलावल या इमरान... पाकिस्तान में किसे मिलेगी सत्ता? वोटिंग के बीच इस रिपोर्ट से खलबली!
पाकिस्तान में मतदान शुरू होने से पहले ही एक रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी आम चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि इस बार एक पार्टी अकेले दम पर सरकार बना सकती है.
2. 'BJP से लोकसभा की 4 सीटों का ऑफर, हमारी 12 पर तैयारी', RLD ने खोले पत्ते!
समाजवादी पार्टी के एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में, जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने से इंडिया ब्लॉक को एक और झटका ऐसे समय में लग सकता है. वहीं रालोद ने कहा कि उनके साथ गठबंधन के लिए कई दल पेशकश कर रहे हैं, जिस पर फैसला आगे लिया जाएगा.
3. उत्तर भारत में ठंड से निजात! मौसम साफ, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें IMD अपडेट्स
दिल्ली और यूपी में दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण ठंड में कमी आई है. हालांकि, शीतलहर की वजह से मौसम में नमी है. IMD ने देश के कुछ पूर्वी राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
4. 3 साल पहले मर्डर, 8 दिन बाद मिला था कंकाल और अब हुआ अंतिम संस्कार... हैरान कर देगी ये मर्डर मिस्ट्री
ये कहानी है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की. जहां थाना जसवंतनगर इलाके में चक सलेमपुर गांव है. 19 सितंबर 2020 को रीता नाम की 19 वर्षीय लड़की अपने घर से लापता हो गई थी. परिवारवाले उसे तलाश करते हैं. लेकिन रीता नहीं मिलती. मगर 8 दिन बाद उसकी जली हुई लाश बरामद होती है.
5. तीसरी बार मोदी सरकार या 'INDIA' के सिर सजेगा ताज? आज जानिए देश का मिजाज
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी एक बार फिर बहुमत के साथ वापसी का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी खोई हुई साख वापस जुटाने में लगी है. साथ ही कई विपक्षी पार्टियां INDIA गठबंधन कर बीजेपी के विजय रथ को रोकने की रणनीति में जुटी है. इस सबके बीच देश की जनता के मिजाज को भांपने के लिए आजतक ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है.
aajtak.in