उत्तर भारत में ठंड से निजात! मौसम साफ, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें IMD अपडेट्स

दिल्ली और यूपी में दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण ठंड में कमी आई है. हालांकि, शीतलहर की वजह से मौसम में नमी है. IMD ने देश के कुछ पूर्वी राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

Advertisement
मौसम का हाल मौसम का हाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

उत्तर भारत के राज्यों में ठंड से थोड़ी राहत मिल गई है. दिल्ली और यूपी में दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण ठंड में कमी आई है. हालांकि, शीतलहर की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में नमी बनी हुई है.  मौसम विभाग ने देश के कुछ पूर्वी राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 

देश की मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू संभाग और पंजाब पर बना हुआ है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आस-पास है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

इसके अलावा एक ट्रफ रेखा दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण से लेकर विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. इन्ही कारणों की वजह से देश की मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 

दिल्ली का मौसम
दिल्ल- एनसीआर में तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से देश की राजधानी में सर्द हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 13 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

दिल्ली में कितना तापमान?



IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

कैसा रहेगा देश का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं पूर्वी असम, नागालैंड और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है. ओडिशा के तटीय इलाकों में भी 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. वहीं असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement