हाल ही में उपचुनाव में लगे झटकों और अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक में पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी दिग्गज शामिल होंगे. वहीं, दिल्ली का प्रदूषण स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी में है. उधर आज T20 WC में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की जंग होगी. आईए पढ़ते हैं रविवार सुबह की बड़ी खबरें.
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, 5 राज्यों में चुनावों पर होगा मंथन
अगले साल में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (एनई) की अहम बैठक आज यानि रविवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 124 सदस्य वहां उपस्थित होंगे, जबकि शेष लोग वर्चुअली तौर पर बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य लोग भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Air Pollution: प्रदूषण से बिगड़ी दिल्ली की 'सेहत', हवा आज भी 'गंभीर' श्रेणी में, AQI 436
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) भी प्रदूषण से राहत नहीं है. दिवाली के तीन दिन बाद भी दिल्ली के आसमान में पॉल्यूशन की चादर से धुंध छाई हुई है राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच पड़ोसी राज्य पंजाब के किसान खेतों में पराली जला रहे हैं. जिसने दिल्ली की हवा की सेहत बिगड़ रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज भी राजधानी की हवा लगातार 'गंभीर श्रेणी' में बनी हुई है. दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 436 दर्ज किया गया है.
Iraq PM: इराक के पीएम अल कदीमी की हत्या की कोशिश, विस्फोटक लदे ड्रोन से हुआ हमला
इराक (Iraq) के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी (Mustafa Al Kadhimi) की हत्या करने की कोशिश की गई है. रविवार की सुबह उनके घर पर हमला किया गया है. एजेंसी के मुताबिक, इस हमले को ड्रोन में लदे विस्फोटक के ज़रिये अंजाम दिया गया. जिस समय यह हमला हुआ उस समय पीएम कदीमी घर पर ही मौजूद थे. इराकी सेना ने पीएम पर हुए इस हमले को असफल हमला करार दिया है. सेना का कहना है कि पीएम कदीमी को इस हमले से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ड्रग्स केस को लेकर लगातार एनसीबी, समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर निशाना साध रहे हैं. अब समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करते हुए मानहानि का केस दर्ज किया है. वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा, मलिक वानखेड़े के परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं और उनके धर्म पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि वे हिंदू नहीं हैं. मलिक रोजाना पूरे परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं वे उनकी बेटी यास्मीन के करियर को भी बर्बाद कर रहे हैं, जो क्रिमनल लॉयर है और नारकोटिक्स केस में वकालत नहीं करती.
T20 WC, AFG Vs NZ: अब सब ‘अफगान भरोसे’, NZ से आज भिड़ेगा अफगानिस्तान, टीम इंडिया का टिकट दांव पर!
टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को दो बड़े मुकाबले हैं, दोनों ही ग्रुप-2 के लिए अहम मैच हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की जंग होगी, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान-स्कॉटलैंड का मुकाबला है. पूरे भारत की नज़र पहले मुकाबले पर है, क्योंकि अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो सकता है. हालांकि, काफी कुछ नेट-रनरेट पर निर्भर करेगा.
aajtak.in