रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 10वें दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान शुरू करने का फैसला कठिन था. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह करने का अभियान करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. भारत सरकार ने दावा किया है कि खारकीव से सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है. वहीं खबर यह भी है कि रूस अब भारतीय छात्र और विदेशी नागरिकों को रेस्क्यू करने में मदद के लिए तैयार हो गया है.
1- Russia-Ukraine War: जंग शुरू करने का फैसला कितना कठिन, क्या हासिल हुआ... पुतिन ने बताया सबकुछ
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 10वें दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से इस संबंध में बड़ा बयान आया है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान शुरू करने का फैसला कठिन था. पुतिन ने साथ ही ये भी कहा है कि यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह करने का अभियान करीब-करीब पूरा कर लिया गया है.
2- Ukraine War: सभी भारतीयों ने छोड़ा खारकीव, सूमी में फंसे छात्रों से संपर्क की कर रहे कोशिश- MEA
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत सरकार ने दावा किया है कि खारकीव से सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए ये दावा किया है. अरिंदम बागची ने साथ ही ये भी दावा किया है कि यूक्रेन में जारी जंग के बीच बड़ी संख्या में भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और विदशी नागरिकों को रेस्क्यू करने के लिए रूस तैयार हो गया है. इस बात की जानकारी रूस के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) को दी है. रूस ने UNSC से कहा है कि रूसी बसें ईस्ट यूक्रेन के खारकीव और सूमी में भारतीय छात्रों और विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए क्रॉसिंग पॉइंट पर तैनात की गई है. जो कि वहां फंसे हुए लोगों को सेफ पैसेज देंगी.
4- हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया, यूपी में ये पहले कभी देखने को नहीं मिला: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में भयमुक्त और दंगा मुक्त यूपी की बात कही गई थी. संकल्प पत्र के अनुसार उसको पूरा करते हुए चुनाव के 6 छह चरण सफलतापूर्ण शांतिपूर्वक तरीके से पूरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार में हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया है. यहां पहले यह नहीं होता था. प्रचार के दौरान सबका साथ सबका विकास देखने को मिला है.
मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा का बल्ला जमकर बोला. इस भारतीय ऑलराउंडर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए नाबाद 175 रन बना डाले. वैसे जडेजा के पास दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था, लेकिन उससे पहले ही भारतीय पारी घोषित कर दी गई.
aajtak.in