Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 दिसंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार:  गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.

Advertisement
गुजरात विधानसभा का दूसरा चरण का मतदान आज गुजरात विधानसभा का दूसरा चरण का मतदान आज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

आज की अहम खबरों की बात करें तो गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. वहीं, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1) Gujarat Polls Live Update: अहमदाबाद में वोट डालने के लिए निकले PM मोदी, गुजरात में 93 सीटों पर वोटिंग जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं.

2) तेल उत्पादक देशों का बड़ा फैसला, क्या भारत में कम होने वाला है पेट्रोल-डीजल का रेट?
 

इंटरनेशल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतोें में नरमी देखने को मिल रही है. इस वजह से ओपेक प्लस देशों ने कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती को जारी रखने का फैसला किया है. दूसरी तरफ G7 में शामिल देश रूस के तेल पर प्राइस कैप लगाने के लिए राजी हो चुके हैं.

Advertisement

 

3) मैनपुरी उपचुनाव Live: सपा ने BJP पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप, आजम बोले- पुलिस बर्बरता कर रही
 

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.

 

4) लालू यादव की आज सिंगापुर में होगी किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी आचार्य ने की लोगों से खास अपील
 

बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी. रोहिणी ने ट्वीट किया था- 'मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं.'

5) Weather Today: कोहरा, धुंध और स्मॉग...दिल्ली-यूपी से बिहार तक जहरीली हवा, ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, जानें AQI
 

दिल्ली-एनसीआर की हवा बिगड़ने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) यानी ग्रैप स्टेज 3 के प्रतिबंध एक बार फिर से लागू कर दिए गए हैं. वहीं, बिहार में भी प्रदूषण से राहत नहीं हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही हवा जहरीली होती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement