आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. पीएम मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी. वहीं, दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए आज हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इन खबरों के अलावा, ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट में भेजने का आदेश दिया है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
5 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे फिलीपींस के राष्ट्रपति, PM मोदी आज करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
भारत दौरे पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह बैठक भारत-फिलीपींस संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है.
Weather Alert: बाढ़-बारिश के बीच आज भी जमकर बरसेंगे बादल, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, असम, केरल समेत कई राज्यों में आज हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. स्काईमेट और मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जताया है.
तख्तापलट की साजिश के आरोप में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो हाउस अरेस्ट, ट्रंप ने किया बचाव
ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट में भेजने का आदेश दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के चुनावों में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी.
'मेक इन इंडिया'और 'मेक इन अमेरिका' दोनों ही महात्वाकांक्षी पहल हैं. जो अपने-अपने देशों में विनिर्माण को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने के लिए शुरू की गई हैं. लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अति महात्वाकांक्षा ने 'मेक इन अमेरिका' को यूनाइटेड स्टेट्स का व्यापार युद्ध बना दिया है.
पश्चिम बंगाल के चक्रधरपुर रेल मंडल में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. अज्ञात लोगों ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग की थर्ड लाइन पर पटरियों से छेड़छाड़ कर हादसे की साज़िश रची थी. लेकिन ड्यूटी पर तैनात कीमैन की सतर्कता और सूझबूझ से समय रहते ख़तरे को टाल दिया गया.
LoP राहुल गांधी कल चाईबासा MP MLA कोर्ट में होंगे पेश, मानहानि केस में अदालत का आदेश
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 6 अगस्त को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. यह आदेश अदालत ने खुद उनके वकील की सहमति से तय तारीख पर जारी की है. मामला बीजेपी नेता के नेता प्रताप कटिहार द्वारा दायर एक डिफेमेशन केस से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी बीते दो वर्षों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे.
लाल किला की सुरक्षा में लापरवाही, डमी बम नहीं पकड़ पाए 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड; 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में लाल किला सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. डमी बम की जांच में विफल रहने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. वहीं, परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है.
तेजस्वी यादव के 2 वोटर ID कार्ड के दावे पर पुलिस में शिकायत, कार्रवाई की मांग
राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम पर दो वोटर आईडी कार्ड होने के दावे को लेकर पटना के दीघा थाने में एक स्थानीय नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि एक ही व्यक्ति के नाम पर दो EPIC नंबर कैसे हो सकते हैं.
केंद्र सरकार ने लंबे समय से अटके दिल्ली के प्रगति मैदान अंडरपास-5 प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है. इसके लिए दिल्ली PWD के संशोधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है. ख़ास बात ये है कि इस कार्य के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं लिया जाएगा.
IND vs ENG Test Series Records: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने रचे कई कीर्तिमान, रिकॉर्डबुक में लिखी नई गाथा... सुकून दे गए ये आंकड़े
लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने सोमवार को देर शाम इंग्लैंड को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. ये पहली बार है जब भारत ने विदेशी ज़मीन पर किसी टेस्ट सीरीज़ का पांचवां मैच जीता है. आजतक के अनुसार, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड भी बनाए, जिससे ये सीरीज़ ऐतिहासिक और यादगार बन गई.
aajtak.in