Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 नवंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 4 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: आज पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दी हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. उधर, दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसला किया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

आज पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दी हैं.  बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. उधर, दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसला किया है. आज से जनता को पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की छूट मिलेगी. कुछ राज्यों ने वैट घटाने का भी ऐलान किया है. आईए जानते हैं गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें 

Advertisement

PM मोदी ने दिवाली पर देशवाशियों को दी शुभकामनाएं, आज नौशेरा में जवानों संग मनाएंगे त्योहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दी हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर का दौरा करेंगे. यहां वे जवानों के साथ दिवाली बनाएंगे. 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं. इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में होगी.


T20 WC: AFG के खिलाफ टीम इंडिया की दमदार जीत, रोहित-राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को पहली जीत हासिल हुई है. बुधवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.

Advertisement

आज से ही मिलेगा देशभर में सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानें- आपके शहर का नया रेट 

महंगाई से परेशान आम आदमी को दिवाली गिफ्ट मिल गया है. मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है.

'छत्तीसगढ़ को हर महीने कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज मिले', CM बघेल ने PM को लिखी चिट्ठी

कोरोना वायरस से जंग में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर सरकारों का जोर है. केंद्र सरकार की ओर से ये दावा किया जाता रहा है कि कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं है. केंद्र सरकार के दावे के विपरीत समय-समय पर वैक्सीन की कमी के मामले सामने आते रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में वैक्सीन की कमी का दावा किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.

Ayodhya Deepotsav 2021: जगमग हुई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, 36 हजार लीटर सरसों के तेल से जले 12 लाख दीये, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए गए. वहीं, रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए. इस बार दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement