दिल्ली में रविवार को बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है. स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर दिल्ली में 16 अगस्त तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, पैरामोटर, हॉट एयर बलून जैसे उड़ने वाले उपकरणों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. भारत को शनिवार को स्पेन से 16वां और आखिरी C-295 सैन्य विमान मिल गया है. अमरनाथ यात्रा इस साल खराब मौसम की वजह से अपने तय समय से पहले ही समाप्त हो गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 374 रनों का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
मिंटो ब्रिज, विजय चौक, नोएडा... बारिश ने फिर दिल्ली-NCR को भिगोया, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली में रविवार को बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है. विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग जैसे प्रमुख इलाकों में तेज़ बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. जलभराव के चलते ट्रैफिक प्रभावित हुआ और कई वाहन पानी में फंसते नजर आए.
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, पुलिस ने हाई अलर्ट के बीच एडवाइजरी की जारी
स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर दिल्ली में 16 अगस्त तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, पैरामोटर, हॉट एयर बलून जैसे उड़ने वाले उपकरणों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
भारत को मिला स्पेन से आखिरी C-295 सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान, वायुसेना की बढ़ी ताकत
भारत को शनिवार को स्पेन से 16वां और आखिरी C-295 सैन्य विमान मिल गया है. भारत सरकार और एयरबस कंपनी के बीच 56 विमानों का सौदा हुआ था. इनमें से 16 विमान स्पेन से आने थे, जो अब पूरे हो गए हैं. C-295 विमान 5-10 टन क्षमता वाला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट विमान है, जो पुराने हो चुके Avro विमानों की जगह भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है
खराब मौसम की वजह से जल्द खत्म हुई अमरनाथ यात्रा, 4.14 लाख श्रद्धालु पहुंचे बाबा के दरबार
अमरनाथ यात्रा इस साल ख़राब मौसम की वजह से अपने तय समय से पहले ही समाप्त हो गई है. प्रशासन ने बताया कि लगातार बारिश के कारण रास्तों पर गंभीर क्षति हुई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैक की मरम्मत और देखरेख के लिए यात्रा को समाप्त करने का फैसला लिया गया है. इस यात्रा में इस साल 4.14 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. तीसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 374 रनों का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 34 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से 350 रन दूर है, जबकि भारत को 9 विकेट चाहिए. भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए थे.
aajtak.in