Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: ताइवान जोरदार भूकंप से दहल गया है. कई लोगों के इमारतों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आज जेल से बाहर आने की उम्मीद है. विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक भविष्यवाणी की है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके से दहल गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही. शराब घोटाले में जेल भेजे गए संजय सिंह को करीब 6 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. आज उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद है. विश्व बैंक बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर 6.6 प्रतिशत होने की उम्‍मीद है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

ताइवान में 7.2 तीव्रता के भूकंप से झुक गईं गगनचुंबी इमारतें, चीन में भी महसूस किए गए झटके, जापान के दो द्वीपों में सुनामी
ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके से दहल गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही. भूकंप से भीषण तबाही हुई है. इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई.ताइवान में भूकंप से अब तक एक शख्स की मौत की खबर है जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा लगातार बढ़ भी सकता है.


आज 6 माह बाद जेल से बाहर आ सकते हैं संजय सिंह, रिहाई से पहले ट्रायल कोर्ट तय करेगा जमानत की शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को मंगलवार को जमानत दे दी. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कहा था कि अगर सिंह को मामले में जमानत दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है. जमानत मिलने के बाद आज संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. संजय सिंह की जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट द्वारा तय की जाएंगी.

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ, मैदान में 38 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ नेताओं का अपने दल से नाराज होने का क्रम भी जारी है. कहीं पार्टियां अपना प्रत्याशी बदल रही हैं तो कहीं टिकट कटने पर नाराज नेता पार्टी बदलने पर ही आमादा हैं. इस ब्लॉग में हम ऐसी ही सियासी उठापटक के बारे में आपको बताएंगे. तो आइए जानते हैं कि बुधवार को राज्यों और देश की राजनीति में क्या हलचल हो रही है.

कहां से आया था ‘56 इंच का सीना’, पढ़िए- 'चायवाला', ‘चौकीदार’ और ‘परिवार’ के बनने की कहानी
देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और नेताओं के मुंह जुबानी हमले तेज हो गए हैं. चुनावी माहौल में विवादित बयान से लेकर नारे तक मुद्दे बन जाते हैं और किसी पार्टी को फायदा तो किसी को इसका नुकसान झेलना पड़ता है. विपक्षियों के बयान को बीजेपी ऐसा मुद्दा बना लेती है, जिससे खुद विपक्षी दलों के नेता घिरते नजर आते हैं. 'मोदी का परिवार नहीं' से लेकर '56 इंच का सीना तक...' कुछ ऐसे ही बयान हैं, जिन्हें बीजेपी ने मुद्दा बनाकर कैंपेन चलाया. आइए जानते हैं विवादित बयान की शुरुआत से लेकर बीजेपी के नारे बनाने की कहानी तक.

Advertisement

Indian Economy: भारत के लिए वर्ल्‍ड बैंक से आई खुशखबरी, बुलेट की रफ्तार जैसी होगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था!
भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर वर्ल्‍ड बैंक (World Bank) ने अपना अनुमान लगाया है. वर्ल्‍ड बैंक ने भारत की अर्थव्‍यवस्‍था (GDP) को लेकर कहा है कि देश की जीडीपी की ग्रोथ तेज रहने वाली है. विश्व बैंक ने कहा है कि 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. इससे पहले वर्ल्‍ड बैंक ने इस अवधि के लिए जीडीपी की ग्रोथ को 1.2 प्रतिशत कम बताया था, लेकिन अब संशोधित करके भारतीय अर्थव्यवस्‍था का ग्रोथ अनुमान 7.5 प्रतिशत कर दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement