Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कैश फॉर क्वेरी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा वेबसाइट का अपना आईडी और पासवर्ड शेयर किया था. दुनिया खतरनाक समय से गुजर रही है.

Advertisement
कैश फॉर क्वेरी मामले की जांच तेज कैश फॉर क्वेरी मामले की जांच तेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

कैश फॉर क्वेरी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा वेबसाइट का अपना आईडी और पासवर्ड शेयर किया था. दुनिया खतरनाक समय से गुजर रही है. वैश्विक स्तर पर जो हो रहा है उसको खुली आंखों से देखने की जरूरत है. हमारे चारों तरफ धमकी भरे युद्ध जैसे हालात हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्था की भूमिका सीमित होती जा रही है. क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी टक्कर लेंगे! दरअसल, नीतीश को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर है. उत्तर प्रदेश के जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार से मिलकर चुनाव लड़ने की मांग रखी है.

Advertisement

महुआ मोइत्रा का कबूलनामा, जानिए कौन हैं कारोबारी दर्शन हीरानंदानी, जिनके दावे पर अब हड़कंप!

कैश फॉर क्वेरी मामले में अब नया मोड़ आ गया है. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा वेबसाइट का अपना आईडी और पासवर्ड शेयर किया था. ताकि वह उनकी तरफ से सवाल कर सकें. दरअसल, महुआ मोइत्रा का यह बयान दर्शन हीरानंदानी के उन आरोपों के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महुआ मोइत्रा उन्हें लोकसभा का अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड देती थीं ताकि वह महुआ की तरफ से सवाल कर सकें.

'दुनिया खतरनाक समय से गुजर रही, शांति के लिए भारतीय दर्शन का सहारा ले...', बोले मुरली मनोहर जोशी

दुनिया खतरनाक समय से गुजर रही है. वैश्विक स्तर पर जो हो रहा है उसको खुली आंखों से देखने की जरूरत है. हमारे चारों तरफ धमकी भरे युद्ध जैसे हालात हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्था की भूमिका सीमित होती जा रही है. ये बातें वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहीं. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति और समृद्धि के लिए भारतीय दर्शन का सहारा लेने की बात भी कही. वो वाणी प्रकाशन ग्रुप से प्रकाशित संघ के सह-सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य की पुस्तक 'वी एंड द वर्ल्ड अराउंड' के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे.

Advertisement

2024 में PM मोदी को सीधी टक्कर देंगे CM नीतीश! वाराणसी समेत इन 4 सीटों से लड़ने का ऑफर

क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी टक्कर लेंगे! दरअसल, नीतीश को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर है. उत्तर प्रदेश के जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार से मिलकर चुनाव लड़ने की मांग रखी है. वाराणसी के अलावा कुशीनगर, फूलपुर या अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ने की मांग नेताओं ने की है. उत्तर प्रदेश से आए नेताओं का प्रतिनिधिमंडल नीतीश से मिला है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार अगर यूपी में कही से भी लड़ेंगे तो उनकी जीत तय है. नीतीश के नाम से यूपी में बीजेपी डरी हुई है.

एक हफ्ते भी नहीं चला पूर्व विधायक का AAP प्रेम, टिकट लेने के बाद छोड़ा 'झाडू़', फिर से थाम लिया 'हाथ का पंजा'

MP Assembly Election 2023: टिकट न मिलने से नाराज हो कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले ब्यौहारी विधानसभा के पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने 'घर वापसी' कर ली. आम आदमी पार्टी में रामपाल सिंह एक सप्ताह भी नहीं टिक पाए. दरअसल, ब्यौहारी विधानसभा से एक हफ्ते पहले कांग्रेस की जारी सूची में रामपाल सिंह का नाम नहीं था. साल 2013 में विधायक रह चुके रामपाल सिंह इस बार भी टिकट के मजबूत दावेदार थे. लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह युवा चेहरे रामलखन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

Advertisement

हमास ने गाजा के इस बड़े अस्पताल को बनाया आतंक का अड्डा, इजरायल ने पेश किए सबूत, देखें Video

17 अक्टूबर, 2023. गाजा के अल-अहली अल-अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर रॉकेट से हमला होता है. इसमें 500 से ज्यादा नागरिक मारे जाते हैं. हमला चूंकि गाजा के अस्पताल पर होता है, इसलिए पूरी दुनिया को लगता है कि इसे इजरायल ने किया है. हर तरफ इस रॉकेट अटैक की आलोचना होती है. यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से लेकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी तक इसे शर्मनाक बताते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement