हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग होने के कारण बीजेपी का उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहा और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा चुनाव हार गए. वहीं, गुजरात के कच्छ से सेना और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. हिमाचल में अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने क्यों की क्रॉस वोटिंग?
हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में वही हुआ, जिसका डर था यानी क्रॉस वोटिंग. इसका सीधे-सीधे फायदा हुआ बीजेपी को. ऐसे में पर्याप्त वोट होने के बावजूद कांग्रेस हार गई. कांग्रेस के ही 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के उम्मीदवार को जितवा दिया. दरअसल 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए 35 वोटों की जरूरत थी. कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और बीजेपी के पास 25. लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. यानी बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट दे दिया. इनके साथ ही दो निर्दलीय समेत तीन विधायकों ने भी बीजेपी को वोट दिया.
2. 'मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुंची, मुझे मजबूर किया ', हनुमा विहारी इंटरव्यू में हुए इमोशनल
आंध्र प्रदेश के क्रिकेटर और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हनुमा विहारी इन दिनों सुर्खियों में हैं उन्होंने हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया था कि वो कभी भी आंध्र प्रदेश के लिए नहीं खेलना चाहते हैं. वहीं उन्होंने इस पोस्ट में अप्रत्यक्ष तौर पर आंध्र टीम के ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृध्वी राज का नाम लिया था. हनुमा का मानना था कि पृध्वी के कारण ही वो राजनीति का शिकार हुए.
3. 3100 किलो ड्रग्स, 2000 करोड़ कीमत... गुजरात के समंदर से पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप
गुजरात के समंदर से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो हजार करोड़ रुपए है. पकड़े गए ड्रग्स के जखीरे पर 'Produce of Pakistan' लिखा हुआ है. इसमें 2950 किलो हशीश (Hashish), 160 किलो मेथमफेटामाइन (Methamphetamine), 25kg मॉर्फिन (Morphine) है.
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि मंगलवार शाम को नतीजे आने के बाद विधानसभा परिसर में ही नासिर हुसैन के समर्थकों को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते सुना गया. इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बुधवार को विधानसभा में बजट पास किया जाएगा. वहीं, बीजेपी ने नारेबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की है.
उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम एक बार फिर करवट लेगा. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 29 फरवरी को एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम राज्यों और हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में 01 से 03 मार्च के बीच बारिश देखने को मिलेगी.
aajtak.in