आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद पर विवाद हो गया है. यहां मौजूद धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके लिए उनको घेरा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कालीचरण का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है.
'झूठ के फूल की मिल गई जड़', आयकर विभाग के छापों पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज
उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों छापेमारी से सियासत गरमाई हुई है. पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर आयकर विभाग के छापे और फिर इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी. इन छापेमारी को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ के फूल की जड़ मिल गई है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद पर विवाद हो गया है. यहां मौजूद धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके लिए उनको घेरा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कालीचरण का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कालीचरण पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि बापू के कातिल अबतक जिंदा हैं, जिसके लिए वे शर्मिंदा हैं.
Cryptocurrency: पूरी कमाई Bitcoin में लगा दी, अरबपति बनने पर बोला- 'मैं इसके लायक नहीं'
एक शख्स ने दावा किया है कि उसने जीवन भर की सेविंग्स को बिटकॉइन में निवेश कर दिया, जिसके बाद वह जल्द ही अरबपति भी बन गया. लेकिन युवक का कहना है कि अमीर बनना बेहद बोरिंग है. शख्स का कहना है कि उसे लगता है कि उसने जैसे धोखे से ये सब हासिल किया हो. वह इतने रुपयों के लायक नहीं है. यह पैसा उसे मेहनत से नहीं मिला है.
कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद
यूपी में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है.
झारखंड: कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुक करने गए CO पर रॉड से हमला, मारकर हाथ तोड़ डाला
झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में वैक्सीन को लेकर जागरूक करने पहुंचे अधिकारियों पर वहां के स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में बेंगाबाद सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने महुआर गए बेंगाबाद के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी पर रामचंद्र ठाकुर व उसके परिजन ने जानलेवा हमला कर दिया.
aajtak.in