यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्तार का इलाज आईसीयू में चल रहा है. वहीं, यूपी सरकार में मंत्री और पीलभीत से BJP उम्मीदवार जितिन ने कहा, हम सभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. मैं जानता हूं कि बहुत लोगों ने उम्मीदवारी व्यक्त की है. लेकिन ये हमारी ही पार्टी है जहां हाईकमान ने एक बार निर्णय ले लिया तो सभी लोग उस निर्णय का सम्मान करते हैं. पीएम मोदी और पार्टी की यही सोच है कि संगठन और पार्टी को जो साथ लेकर चलेगा, वही आगे बढ़ेगा और वही परिवर्तन ला पाएगा. पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.
बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्तार का इलाज आईसीयू में चल रहा है.
2) 'जानता हूं बहुत लोग उम्मीदवार थे...', वरुण गांधी की सीट से BJP का टिकट मिलने पर बोले जितिन प्रसाद
यूपी सरकार में मंत्री और पीलभीत से BJP उम्मीदवार जितिन ने कहा, हम सभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. मैं जानता हूं कि बहुत लोगों ने उम्मीदवारी व्यक्त की है. लेकिन ये हमारी ही पार्टी है जहां हाईकमान ने एक बार निर्णय ले लिया तो सभी लोग उस निर्णय का सम्मान करते हैं. पीएम मोदी और पार्टी की यही सोच है कि संगठन और पार्टी को जो साथ लेकर चलेगा, वही आगे बढ़ेगा और वही परिवर्तन ला पाएगा.
बलूचिस्तान के तुर्बत में स्थित PNS सिद्दीकी नेवल एयर स्टेशन पर बड़ा हमला हुआ है. हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान-लिबरेशन-आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने ली है. उन्होंने कहा है कि उनके लड़ाके एयर स्टेशन में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं.
टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी ने कृष्णानगर सीट से जिन राजमाता अमृता रॉय को चुनावी मैदान में उतारा है, उनके परिवार ने अंग्रेजों का साथ दिया था. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि जब बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थे, तब कृष्णानगर के राजा कृष्ण चंद्र रॉय ने ब्रिटिश सेनाओं की मदद की थी.
5) 'मोदी-मोदी करने वाले छात्रों को थप्पड़ लगाओ...', कांग्रेस नेता का विवादित बयान
भाजपा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की संबंधित धाराओं के तहत शिवराज तंगदागी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और उन पर युवा मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया है.
aajtak.in