खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं और अब वो Twitter के मालिक भी बन रहे हैं. 44 अरब डॉलर में उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऐलान किया है. गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर-6 में लगी आग पर घंटों बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है. तीन से पांच किलोमीटर के इलाके में पड़े स्क्रैप में सोमवार रात करीब 10 बजे आग लगी थी. देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2483 नए मामले मिले हैं. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
Elon Musk के पास Twitter का फुल कंट्रोल, सोर्स कोड होगा पब्लिक, ये हैं 5 बड़े बदलाव
Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं और अब वो Twitter के मालिक भी बन रहे हैं. 44 अरब डॉलर में उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऐलान किया है और ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी. डील क्लोज होते ही एलॉन के पास ट्विटर को पुरा कंट्रोल होगा और Twitter प्राइवेट कंपनी बन जाएगी. Elon Musk के ट्विटर ख़रीदने के बाद कंपनी में कई बड़े बदलाव होंगे. अभी तक ट्विटर पब्लिक कंपनी है जिसके कई स्टेक होल्डर्स हैं. मस्क ने कहा था कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसे प्राइवेट बनाना होगा.
गुरुग्राम: 5 किमी तक फैली आग को बुझाने में जुटीं दमकल की 300 गाड़ियां, एक महिला की झुलसने से मौत
गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर-6 में लगी आग पर घंटों बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है. तीन से पांच किलोमीटर के इलाके में पड़े स्क्रैप में सोमवार रात करीब 10 बजे आग लगी थी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. उधर, देर रात तेज आंधी चलने के बाद आग ने आसपास के दर्जनों झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया है. फिलहाल, घटनास्थल पर मौजूद 300 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं.
Covid Cases in India: आज कोरोना के 2483 नए केस, 15636 हुए एक्टिव मरीज
Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2483 नए मामले मिले हैं. फिलहाल देश में संक्रमण दर 0.55 फीसदी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 1,970 लोगों ने कोरोना को हराया है.
योगी की सख्ती का असर: 17000 जगह पर कम हुई आवाज, लोगों ने खुद ही उतारे लाउडस्पीकर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे 17 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी हो गई है. साथ ही 125 जगहों से ध्वनि यंत्रों को हटा भी दिया गया है. प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यह जानकारी दी है. पुलिस अफसर ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है.
Gorakhpur: अंडा बेचने वाले ने छात्र समेत 3 लोगों को मारी गोली, फिर पिस्टल लहराते हुए हो गया फरार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दुर्गाबाड़ी रोड पर तरंग क्रॉसिंग के पास छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. मामला बढ़ने पर एक पक्ष की तरफ से लड़ाई में शामिल अंडा विक्रेता ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिसमें छात्र समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. घटना के बाद भगदड़ मच गई. उधर, बढ़ती भीड़ देख आरोपी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया.
aajtak.in