आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 25 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध अभी भी जारी है. इस भारी तनाव के माहौल के बीच दोनों देश एक दूसरे से बातचीत करने तैयार हो चुके हैं. उधर, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को अब सरकार वापस लाने जा रही है. छात्रों का एक दल स्वदेश के लिए रवाना हो चुका है. वहीं, यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव का पांचवां चरण 27 फरवरी को होगा. पढ़िए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
ना रूस...ना यूक्रेन, इस देश में बातचीत कर सकते हैं Putin और Zelensky
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब बातचीत की टेबल पर आ गई है. दोनों देश बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं और जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस बीच खबर ये भी है कि रूस, यूक्रेन संग ये बातचीत किसी तीसरे देश में करना चाहता है. बताया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच में बातचीत Belarus की राजधानी Minsk में की जा सकती है. रूस की तरफ से ये प्रस्ताव यूक्रेन को भेज दिया गया है.
War के बाद वार्ता, बातचीत की टेबल पर आए रूस और यूक्रेन
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चरम पर पहुंच चुका है. रूस ने यूक्रेन को भारी नुकसान दिया है. अभी तक कई सैनिकों की मौत भी हो चुकी है. अब इस तबाही के बाद रूस फिर बातचीत की टेबल पर आ गया है. वहां के विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि अगर यूक्रेन के सैनिक अपने हथियार डाल देंगे, तो बातचीत फिर की जा सकती है.
Ukraine में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू, स्टूडेंट्स का पहला दल रवाना
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी अब शुरू कर दी गई है. रोमानिया के रास्ते से इन सभी को देश वापस लाया जाएगा. ये सब इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब फिर पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय के कैंप सक्रिय हो गए हैं.
Russia Ukraine War: अब आम नागरिकों को सेना में भर्ती कर रहा है यूक्रेन, उम्र की सीमा भी की खत्म
यूक्रेन में रूस का हमला दूसरे दिन भी जारी है. रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गए हैं. इस हमले के बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने और लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया है.
UP Election: पांचवें चरण में 27 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, केशव मौर्य, सिद्धार्थ नाथ और अरविंद सिंह गोप सहित इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
उत्तर प्रदेश में हो रहे 2022 विधानसभा के चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. रविवार को उत्तर प्रदेश के अवध, बुंदेलखंड और तराई तराई क्षेत्र के अयोध्या, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी सहित कुल 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला तकरीबन ढाई करोड़ मतदाता करेंगे.
aajtak.in