Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 24 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: उत्तर प्रदेश में आज सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. लोक भवन में शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (File Photo) योगी आदित्यनाथ (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

आज की ताजा खबर की बात करें तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार का गठन किया जाना है. इसी सिलसिले में आज लोक भवन में शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया है. खास बात यह है कि इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ को ही विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुना जाएगा. जानिए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. यूपी में आज विधायक दल की बैठक, योगी आदित्यनाथ के नाम पर लगेगी मुहर

उत्तर प्रदेश में आज सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. लोक भवन में शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ विधायक योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखेंगे.

बीजेपी ने यूपी में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा के सहयोगी अपना दल ने 12 और निषाद पार्टी ने 6 पर जीत हासिल की है.

2. बाबा रामदेव की कंपनी Ruchi Soya ने जुटाए इतने करोड़, आज खुलेगा FPO

Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि के समर्थन वाली खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ (Follow-On Public Offer) गुरुवार से खुल रहा है. कंपनी के 4,300 रुपये के इस एफपीओ के खुलने से पहले ही उसने एंकर निवेशकों से बड़ा निवेश हासिल कर लिया है.

3. 'अक्साई चिन को चीन अधिकृत जम्मू और कश्मीर माना जाए', UN में उठी मांग
 
जिनेवा में बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 49वें सत्र के दौरान कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता जुनैद कुरैशी ने अक्साई चिन पर चीन के अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि अक्साई चिन के एक बहुत बड़े हिस्स पर चीन ने कब्जा किया हुआ है इसलिए उसे औपचारिक रूप से 'चीन के कब्जे वाला जम्मू और कश्मीर' की मान्यता दी जानी चाहिए. श्रीनगर के जुनैद कुरैशी ब्रसेल्स स्थित यूरोपीय फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) के निदेशक हैं.

4. खुलने के कुछ घंटे बाद तालिबान ने फिर बंद कराए स्कूल, लड़कियों की आंखों से निकले आंसू

Afghanistan School Shutdown: तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों के माध्यमिक विद्यालयों को फिर से खोलने के कुछ ही घंटों बाद फिर से बंद करने का आदेश दे दिया. इस बारे में एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. इसके बाद कई लड़कियों के आंखों से आंसू निकल आए. तालिबान के प्रवक्ता इनामुल्ला समांगानी ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, यह सच है.'

Advertisement

5. रूस बॉर्डर पर नाटो के 30 हजार सैनिक डटे, क्या महायुद्ध का बारूदी रिहर्सल शुरू?

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग का आज 28वां दिन खत्म होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही. इसी बीच युद्धकाल के दौरान रूस बॉर्डर से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. रूस बॉर्डर पर एक-दो नहीं बल्कि नाटो देशों के 30 हजार सैनिक युद्धाभ्यास कर रहे हैं. युद्धाभ्यास में परमाणु पनडुब्बी तक शामिल हैं, तो क्या रूस पर किसी बड़े एक्शन की तैयारी है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement