Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सोमवार को संसद हंगामे की भेंट चढ़ी और लोकसभा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा राजस्थान विधानसभा में भी पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया. ये वही नेता हैं जिन्होंने शुक्रवार को महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement
मणिपुर के मुद्दे पर संसद में हंगामा मणिपुर के मुद्दे पर संसद में हंगामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा. सोमवार को संसद हंगामे की भेंट चढ़ी और लोकसभा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा राजस्थान विधानसभा में भी पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया. ये वही नेता हैं जिन्होंने शुक्रवार को महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. 

Advertisement

मणिपुर के मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा, विपक्ष PM के बयान पर अड़ा तो सरकार ने साफ किया रुख 

इस बार का सत्र मणिपुर के मुद्दे के आसपास ही केंद्रित है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है तो सत्ता पक्ष भी कह रहा है कि हम बहस को तैयार हैं. बाबजूद इसके सदन में कोई सार्थक चर्चा के बिना ही सदन को स्थगित कर दिया गया.

'गहलोत ने लाल डायरी जलाने को कहा था', पूर्व मंत्री ने बताई विधानसभा की पूरी कहानी 

कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं एक पढ़ी-लिखी असेंबली से विधायक चुन कर आया हूं. मेरे क्षेत्र में क्राइम बढ़ा है. ऐसे में मैंने अपनी आवाज बुलंद की तो मुझे शांत करा दिया गया. बता दें कि आज विधानसभा से उन्हें धक्के मारकर निकाल दिया गया. विधानसभा में वो लाल डायरी लेकर पहुंचे थे. उनका दावा है कि इस डायरी में विधायकों की खरीद फरोख्त का हिसाब है.

Advertisement

ताइवान की सड़कों पर अचानक क्यों पसरा सन्नाटा, खौफ में लोग, देखें वीडियो 

चीन ताइवान पर अपना आधिपत्य बताता है और उसे अमेरिका के करीब जाने से रोकने की कोशिश करता है. अगले महीने ताइवान के उपराष्ट्रपति अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं जिसे लेकर चीन ने ताइवान को चेतावनी दी है. इसी तनाव के बीच ताइवान एक मिलिट्री ड्रील कर रहा है.

बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, NIA ही करेगी रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की जांच

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की जांच एनआईए ही करेगी. जुलूस के दौरान कई जगह हिंसा और धमाके हुए थे. इस पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने एनआईए जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दरवाजा खटखटाया था. मगर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की अर्जी को खारिज कर दी.

जूनागढ़ में भारी बारिश के बाद गिरी दो मंजिला इमारत, दबकर 4 लोगों की मौत 

Junagadh News: जूनागढ़ में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है. शहर के कडियावाड इलाके में एक इमारत ढह गई. इसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement