Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 फरवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 24 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: दुनिया को जिस बात का डर था, वह हो गया है. कोरोना का काल खत्म हुआ और विश्व युद्ध की आहट दिखने लगी है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि रूस को अपनी सैन्य कार्रवाई रोकते हुए फौरन यूक्रेन से हट जाना चाहिए. पढ़िए, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...  

Advertisement
रूस और यूक्रेन के बीच आज सुबह जंग शुरू हो गई है. (फाइल फोटो-AP/PTI) रूस और यूक्रेन के बीच आज सुबह जंग शुरू हो गई है. (फाइल फोटो-AP/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 24 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: दुनिया को जिस बात का डर था, वह हो गया है. कोरोना का काल खत्म हुआ और विश्व युद्ध की आहट दिखने लगी है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि रूस को अपनी सैन्य कार्रवाई रोकते हुए फौरन यूक्रेन से हट जाना चाहिए. पढ़िए, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी पर रूस का सीधा हमला, क्या ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत है?

दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो चुका था, लेकिन अमेरिका और सोवियत संघ के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया था. शीत युद्ध के दौरान अक्टूबर 1962 में ऐसा वक्त भी आया, जब दुनिया परमाणु युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई थी. उस समय सोवियत संघ ने चोरी-छिपे क्यूबा के पास परमाणु हमला करने वाली मिसाइलें तैनात कर दी थीं. जिन जगहों पर ये मिसाइलें तैनात की गई थीं, वहां से अमेरिका का फ्लोरिडा तट महज 150 किलोमीटर दूर था. अगर उस समय जरा सी भी ऊंच-नीच होती तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाता.

Russia Ukraine Conflict: रूसी हमले के बीच जान बचाकर भागते यूक्रेन के लोग, तबाही का सबूत हैं ये 12 तस्वीरें

Advertisement

दुनिया को जिस बात का डर था, वह हो गया है. कोरोना का काल खत्म हुआ और विश्व युद्ध की आहट दिखने लगी है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है, दुनिया के तमाम देशों की अपील को दरकिनार करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया. रूसी सेना ने तबाही मचाना शुरू किया तो यूक्रेन का मंजर पूरी तरह से बदल गया.  

NATO ने 100 जंगी जहाज तैनात किए, रूस को यूक्रेन से फौरन सेना हटाने को कहा
 
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि रूस को अपनी सैन्य कार्रवाई रोकते हुए फौरन यूक्रेन से हट जाना चाहिए. रूस को अंतर्राष्ट्रीय नियमों को सम्मान करना चाहिए. रूस की नीयत दुनिया देख रही है, वो यूक्रेन पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है.  नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई को अकारण और अनुचित हमला करार दिया. 

Russia Ukraine War: सोना-पेट्रोल में उबाल और शेयर बाजार बदहाल, आम आदमी का बुरा हाल

भारत से करीब 5 हजार किलोमीटर दूर यूक्रेन और रूस के बीच जंग की शुरुआत हो चुकी है. रूस ने गुरुवार को सूरज निकलने से पहले ही यूक्रेन पर धावा बोल दिया. यूक्रेन की राजधानी कीव में भी मिसाइल हमले किए जा रहे हैं. इतनी दूर चल रही जंग से भारतीय लोगों पर भी असर हो रहा है. लोगों के ऊपर एक साथ तिहरी मार पड़ सकती है.

Advertisement

Russia-Ukraine सीमा पर खून-खराबा, आनंद महिंद्रा को याद आया अपना 'बॉर्डर'

 रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो गई है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने हमले की पुष्टि कर दी है. पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त रूस और यूक्रेन पर टिकी हैं. हर कोई चाहता है कि युद्ध को रोका जाए और बातचीत के जरिये समस्या का समाधान निकाला जाए. इस बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें लद्दाख को दो folk सिंगर मशहूर हिंदी फिल्म 'बॉर्डर' के गाने गा रहे हैं. गाने के बोल है- 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं...'  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement