Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 23 मई 2022 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी ने जापान में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया है, ज्ञानवापी मामले में काशी करवत मंदिर के महंत ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं है, मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर WHO ने जारी चेतावनी जारी कर दी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 23 मई 2022 की खबरें और समाचार: जापान में पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं, ज्ञानवापी मामले में काशी करवत मंदिर के महंत ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा ही है, दुनिया के 12 देशों में मंकीपॉक्स बीमारी फैल गई है, इसको लेकर WHO ने चेतावनी जारी की है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले नालंदा में स्थित राजगीर जा रहे हैं और दिल्ली कोर्ट से दोषी पाए जाने के बाद यासीन मलिक को बचाने के लिए पाकिस्तान अब दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है.जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

 

मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं, टोक्यो में प्रवासियों के बीच बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की राजधानी टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आज सही मायने में जनता के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है. गवर्नेंस का यही मॉडल, डिलिवरी को कुशल बना रहा है. भारत अपने खोए हुए विश्वास को हासिल कर रहा है.  यही लोकतंत्र पर निरंतर मजबूत होते विश्वास का सबसे बड़ा कारण है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत अपने अतीत को लेकर जितना गौरवान्वित है, उतना ही टैक लेड, साइंस लेड, इनोवेशन लेड, टेलैंड लेड फ्यूचर को लेकर भी आशावान है. मोदी ने कहा, "मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचता हूं." 

'ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है, पर मैंने इसे चलते नहीं देखा', काशी के महंत का दावा 

Advertisement

ज्ञानवापी मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक पक्ष ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग होने का दावा कर रहा है जबकि दूसरा पक्ष उसे फव्वारा बता रहा है. इसे लेकर किए गए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में है और सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है. वहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर के ठीक पीछे स्थित काशी करवत मंदिर के महंत पंडित गणेश शंकर उपाध्याय का दावा कुछ और ही है.पंडित गणेश शंकर उपाध्याय का दावा है कि ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं है, बल्कि फव्वारा ही है. जैसा कि वह पिछले 50 सालों से देखते आ रहे हैं. साथ में गणेश शंकर उपाध्याय यह भी दावा करते हैं कि उन्होंने फव्वारे को चलते हुए कभी नहीं देखा. 

Nitish Kumar Rajgir Visit: क्या है बिहार में राजनीतिक उठापटक का राजगीर कनेक्शन? कल यहां पहुंच रहे हैं नीतीश 

बिहार में राजनीतिक हलचल में तेजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले नालंदा में स्थित राजगीर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार इस दौरे के दौरान गंगा जल परियोजना का निरीक्षण करेंगे. लेकिन जो लोग बिहार की राजनीति को बेहद करीब से समझते हैं, उन्हें पता है कि नीतीश कुमार का राजगीर दौरा क्यों बिहार के राजनीतिक दलों की धड़कनों को बढ़ा देता है? 2017 में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी तो उस दौरान गठबंधन तोड़ने से ठीक पहले कुछ दिनों के लिए वह राजगीर प्रवास पर चले गए थे. 

Advertisement

Monkeypox: 12 देशों में फैला मंकीपॉक्स, WHO ने दी चेतावनी, क्या भारत में भी फैलेगा?

दुनिया में एक ओर नई बीमारी तेजी से फैल रही है, जिसका नाम है 'मंकीपॉक्स' (Monkeypox). ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 92 मरीज मिल चुके हैं. ये सारे केस यूके, यूरोपीय देश, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत 12 देशों में मिले हैं. हालांकि, भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के कोई केस नहीं मिले हैं लेकिन केंद्र सरकार ने इसे लेकर 'नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल' और 'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

टेरर फंडिंग में दोषी ठहराया गया यासीन मलिक, पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया

जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक को दिल्ली कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने को लेकर पाकिस्तान अब दुनिया के सामने उसको बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर उसके लिए अपील भी कर डाली है. यासीन मलिक को दिल्ली के कोर्ट ने बीते गुरुवार को उसे टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया है. कोर्ट ने माना कि मलिक ने जम्मू-कश्मीर की आजादी के नाम पर क्षेत्र में आतंकवादी और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने के मकसद से दुनिया भर में एक नेटवर्क बना लिया था.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement