दिल्ली हाईकोर्ट ने एशियाई गेम्स के ट्रायल से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के खिलाफ पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की ओर से एक याचिका दायर की गई थी. इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बैंकिंग सेक्टर को 'घोटालों' से बर्बाद कर दिया था. पढ़िए शनिवार शाम की टॉप 5 खबरें...
विनेश-बजरंग को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, ट्रायल में मिली छूट के खिलाफ दायर अर्जी खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने एशियाई गेम्स के ट्रायल से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दी गई छूट के खिलाफ पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की ओर से एक याचिका दायर की गई थी. इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले की सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने साफ कहा कि अदालत इस बात का फैसला नहीं करेगी कि बेहतर पहलवान कौन है? अदालत सिर्फ यह देखेगी कि एशियाई खेलों के लिए पहलवान चयन में पहले से स्थापित और तय प्रक्रिया का पालन हुआ है या नहीं.
उफनती धारा में इंसान-जानवर सब फंसे, खिलौनों की तरह बहीं गाड़ियां... भारी बारिश से गुजरात-महाराष्ट्र के शहरों में आफत
कई घंटों की बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नदियां-नाले ऊफान पर हैं और सड़कों पर सैलाब है. कहीं भैंस पानी में बह गईं तो कहीं इंसान. वहीं गाड़ियां बाढ़ के पानी में खिलौनों की तरह बह रही हैं. जूनागढ़ शहर में भारी बारिश के चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं. तीन घंटे की बारिश से दोलतपारा, सबलपुर, राज लक्ष्मी पार्क और कालवा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है. जूनागढ़ के शकरबाग चिड़ियाघर में बारिश का पानी भर गया है. यहां मौजूद जानवरों को बचाना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
सेना से जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट क्यों भेजी? सीमा हैदर ने इन 7 बड़े सवालों के दिए ये जवाब
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध इलाके से अपना घर-बार बेचकर इश्क में भारत आ गई. इसके बाद उसने अपने पति गुलाम हैदर को लेकर तमाम दावे किए कि वो उसके साथ मारपीट करता था. पाकिस्तान में महिलाओं की हालत को लेकर भी उसने कई बातें कहीं. सीमा हैदर और सचिन की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इन सबके केंद्र में है भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल. वही मुल्क जिसको सीमा हैदर ने भारत में आसानी से घुसने के लिए रास्ता बनाया.
राजस्थान: 'जब तक सांस चलेगी तब तक बोलूंगा, मंथली ले रही है पुलिस', मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद बोले राजेंद्र गुढ़ा
राजस्थान में मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. गुढ़ा ने कहा कि अपनी बर्खास्तगी को लेकर वह विधानसभा में सीएम गहलोत से वन टू वन जवाब मांगेंगे. उन्होंने एक बार फिर सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल हैं और सीएम का इकबाल खत्म हुआ है. गुढ़ा यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हाउस में आते नहीं हैं और ना ही जवाब देते हैं. गुढ़ा ने कहा कि जब तक सांस चलेगी, बोलूंगा, चाहे मुझे जेल में ही क्यों ना डाल दें.
पीएम मोदी बोले- UPA ने बैंकिंग सेक्टर को घोटालों से कर दिया था बर्बाद, हमने सुधारा
aajtak.in