पीएम मोदी बोले- UPA ने बैंकिंग सेक्टर को घोटालों से कर दिया था बर्बाद, हमने सुधारा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंक पहले हजारों करोड़ रुपये के घाटे और नॉन परपॉर्मिंग एसेट (NPA) के लिए जाने जाते थे. लेकिन हमने उन्हें मजबूत किया और अब वे रिकॉर्ड मुनाफे के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को पिछली यूपीए (UPA) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) को 'घोटालों' से बर्बाद कर दिया था. लेकिन उनकी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर की वित्तीय स्थिति को फिर से मजबूती से बहाल कर दिया है. भारत अब बेहतरीन बैंकिंग सेक्टर के लिए जाना जाता है.

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'फोन बैंकिंग' घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था. क्योंकि इसने बैंकिंग सिस्टम की कमर तोड़ दी थी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे.

Advertisement

'हमारी सरकार ने बैंकों को किया मजबूत'

रोजगार मेले में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यूपीए की सरकार के लिए फोन बैंकिंग का विचार अलग था. क्योंकि कुछ शक्तिशाली नेताओं और परिवारों के पसंदीदा लोगों को हजारों करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया था. लेकिन उन कर्ज की कभी वापसी नहीं होनी थी. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार ने इस क्षेत्र की मदद के लिए बैंकों के प्रबंधन को मजबूत करने, छोटे बैंकों का विलय करने और व्यावसायिकता लाने सहित कई कदम उठाए हैं.

'NPA वाले बैंक मुनाफा कमा रहे हैं'

प्रधानमंत्री ने कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंक पहले हजारों करोड़ रुपये के घाटे और नॉन परपॉर्मिंग एसेट (NPA) के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वे रिकॉर्ड मुनाफे के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी ने लोगों की सेवा करने और 'मुद्रा' योजना के तहत कर्ज के जरिए गरीबों और असंगठित क्षेत्रों की मदद करने के लिए बैंकों की तारीफ की. साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की.

Advertisement

'जल्द दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनेगा भारत'

मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक विश्वास और आकर्षण के केंद्र के रूप में उभरा है. देश को इसका पूरा उपयोग करना होगा. विभिन्न क्षेत्रों में अवसर बढ़ रहे हैं. भारत सिर्फ 9 सालों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें से अर्थव्यवस्था बन गया है. आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement