Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 जनवरी, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 जनवरी, 2024 की खबरें और समाचार: अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इसे लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. रामनगरी में वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी 10.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और एक बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो जाएगा. बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी खराब मौसम की वजह से अयोध्या नहीं जाएंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के पक्ष में कोविंद कमेटी को देश भर से 21 हजार सुझाव मिले हैं. पढ़ें आज की अहम खबरें

Advertisement

Ram Mandir Live: राममय हुआ देश, सिंगर कैलाश खेर अयोध्या पहुंचे, बाबा रामदेव बोले- देश को मिल रही सांस्कृतिक आजादी

आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. इसलिए अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है. इस भव्य आयोजन पर आज हम दिनभर नजरें बनाए रखेंगे.

अमृतसर में निकली भव्य शोभायात्रा, महाकाल में भक्तों का हुजूम, राममय हुआ हैदराबाद का भाग्यलक्ष्मी मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही है.  इस खास पल के लिए रामनगरी सजधज कर पूरी तरह तैयार हो गई है. दोपहर एक बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी और फिर कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि रामलला के दर्शन कर सकेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं और कई जगहों पर सुंदरकांड, अखंड रामायाण पाठ का आयोजन कर भंडारे की व्यवस्था की गई है.मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं और शाम को दिवाली मनाने की तैयारी है. 

Advertisement


लालकृष्ण आडवाणी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल, खराब मौसम होने के कारण रद्द किया अयोध्या दौरा
 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज (22 जनवरी) नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने ठंडा और खराब मौसम होने की वजह से अयोध्या दौरा रद्द किया है. आडवाणी 96 साल के हैं. ऐसे में उनकी सेहत को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है.बता दें कि आरएसएस के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने लालकृष्णआडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता दिया था. 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले के विरोध में कांग्रेस का आज प्रदर्शन, KC वेणुगोपाल ने असम के CM पर लगाया यात्रा को बंद करने का आरोप
 
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के उत्तरी लखीमपुर में हुए हमले के विरोध में कांग्रेस सोमवार 22 जनवरी को राज्य और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने रविवार को अपने इस विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था.कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि असम में यात्रा के एंट्री करने के बाद से भारत के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री अपने गुंडों का इस्तेमाल करके हमारे काफिले, संपत्तियों और नेताओं पर लगातार हमले कर रहे हैं. 

Advertisement

81% लोग 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के पक्ष में, कोविंद कमेटी को देश भर से मिले 21 हजार सुझाव

वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई समिति को लोगों से लगभग 21,000 सुझाव मिले हैं. इनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव के विचार पर सहमति दी है. रविवार को समिति द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि 46 राजनीतिक दलों से भी सुझाव मांगे गए थे. इसमें कहा गया, ''अब तक 17 राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त हुए हैं.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement