Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 22 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: राजस्थान के बाद अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं और वो 5 जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं. पढ़िए बुधवार शाम की टॉप पांच ख़बरें...

Advertisement
Harish Rawat Harish Rawat

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

खबरों के नजरिए से बुधवार का दिन खास है.आज की बड़ी खबर की बात करें तो राजस्थान के बाद अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं और वो 5 जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं. पढ़िए बुधवार शाम की टॉप पांच ख़बरें...

Advertisement

1. दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर रोक, Omicron के बढ़ते केस को लेकर केजरीवाल ने कल बुलाई बैठक

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी.

2. कांग्रेस से नाराज हरीश रावत क्या लेंगे संन्यास? 5 जनवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

राजस्थान के बाद अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी से नाराज हो गए हैं और वो 5 जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं. हरीश रावत के करीबी सूत्रों के मुताबिक वो आने वाले दिनों में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. करीबी सूत्रों ने कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर नाराज हैं.

Advertisement

3. कश्मीर को लेकर इमरान खान सरकार का झूठ आया सबके सामने

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर सबके सामने आ गया है. इमरान खान की सरकार ने बीते शुक्रवार को दावा किया था कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान प्रायोजित एक प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने आम सहमति से अपना लिया है. पाकिस्तान ने बताया था कि ये प्रस्ताव भारत के कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है. अब पाकिस्तान का ये दावा झूठा निकला है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव में कश्मीर या कश्मीर की स्थिति का कोई उल्लेख नहीं है.

4. Omicron हो रहा आउट ऑफ कंट्रोल! भारत में सिर्फ 5 दिन में दोगुने हो गए केस, WHO ने इस खतरे को लेकर चेताया

कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अब चिंता बढ़ाने लगा है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 5 दिन में ही 100 से 200 के पार पहुंच गया. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के करीब 230 मामले सामने आ चुके हैं और 15 राज्यों में ये पहुंच गया है. अच्छी बात ये है कि जितनी तेजी से मरीज मिल रहे हैं, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी इस बात को लेकर आगाह किया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है.

Advertisement

5. 'बोर्ड को लगा होगा विराट के पर कतरने की यही सही वक्त', पूर्व क्रिकेटर का बयान

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली से छिनने के बाद भारतीय क्रिकेट में उठा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोहली को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था. यह विवाद और गहरा गया जब विराट कोहली ने एक हफ्ते हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की बात के विरोध में जाकर बयान दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement