खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ राजस्थान में कलह को खत्म करने के लिए गहलोत सरकार ने मंत्रीमंडल का पुनर्गठन किया तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर महबूबा ने विरोध प्रदर्शन किया. बात अगर क्रिकेट की करें तो आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरी है. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें -
आज राजस्थान में गहलोत सरकार ने मंत्रीमंडल का पुनर्गठन किया. कांग्रेस ने पुनर्गठन में गहलोत और पायलट गुट के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है और उसी हिसाब से विधायकों को मंत्री पद दिया गया है. राजधानी जयपुर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजन लाल जाटव और टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
2. कैप्टन रोहित का जलवा...इस मामले में कोहली से भी आगे निकले, छक्के जड़ने में भी कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे किए. साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
3. त्रिपुरा: TMC यूथ प्रेसिडेंट शायनी गिरफ्तार, अभिषेक बनर्जी का CM बिप्लब पर हमला, जानें पूरा मामला
20 नवंबर को TMC यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष अपनी कार से गुजर रहीं थी. इस दौरान बिप्ल व देव एक मीटिंग कर रहे थे, इस बारे में शायनी ने एक ट्वीट भी किया था. ट्वीट में उनहोंने लिखा था तभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया.
जम्मू-कश्मीर में हैदरापोरा एनकाउंटर के बाद लगातार राजनैतिक उबाल जारी है, तमाम पार्टियां इस घटना पर विरोध जता रही हैं. पीडीपी (Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party) की नेता महबूबा मुफ्ती इस एनकाउंटर को लेकर पहले भी सवाल उठा चुकी हैं.
5. Modi-Yogi Pic: योगी-मोदी की तस्वीर पर विपक्ष के तंज, अखिलेश यादव बोले- बेमन से कंधे पर रख हाथ...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक तस्वीर साझा की. जिसके बाद विपक्ष ने तंज कसने शुरू कर दिए हैं. अखिलेश यादव ने लिखा कि बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि निकल पड़े हैं या निकाला जा रहा है.
aajtak.in