Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करेंगे. पीएम की अगुवाई में 180 देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएम की यात्रा पर अमेरिका ने कहा कि यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है.

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करेंगे. पीएम की अगुवाई में 180 देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएम की यात्रा पर अमेरिका ने कहा कि यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव पर सुधारने के बारे में है. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफ करते हुए एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. हाल ही में विदेशों में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों की संदिग्ध मौत के बाद सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अंडरग्राउंड हो गया है.

Advertisement

1- योग दिवस पर UN में भारत का डंका, PM मोदी की अगुवाई में 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योग 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों US यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के ऐतिहासिक समारोह में एक अनोखे योग सत्र की अगुवाई करेंगे. इसमें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी और दुनियाभर से आए प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे. यहां वो 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग करेंगे. इस विशेष कार्यक्रम में राजनयिकों से लेकर, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी तक शामिल होंगे.

2- तीन दिन के दौरे में पांच डील... जानिए वो रक्षा समझौते जो भारत को बना देंगे 'सुपर पावर' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. इसी के साथ आने वाली उस घड़ी का इंतजार बढ़ गया है, जब पीएम मोदी अमेरिका के साथ अहम रक्षा डील करेंगे. जब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे तो इस दौरान व्हाइट हाउस से हुई प्रेस वार्ता में कहा गया कि, 'यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव पर सुधारने के बारे में है. वाशिंगटन डीसी में रणनीतिक संचार के NSC कॉर्डिनेटर, जॉन किर्बी ने कहा कि, 'यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अलग करने के लिए मजबूर करने या मजबूर करने के बारे में नहीं है.'

Advertisement

3- 'मैं मोदी का फैन हूं...', एलन मस्क ने न्यूयॉर्क में PM से की मुलाकात 

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफ करते हुए एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पीएम मोदी अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और बहुत परवाह करते हैं. इसलिए वह हमें भारत में निवेश करने को लेकर प्रेरित करते हैं. 

4- विदेशों में खालिस्तानी आतंकियों की हत्याओं से डरा SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू, हो गया अंडरग्राउंड!   

हाल ही में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और परमजीत सिंह पंजवार की हत्या और ब्रिटेन में अवतार सिंह खांडा की संदिग्ध मौत के बाद दूसरे आतंकी खौफ में हैं. वो अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत दूसरे देशों में छिपे हुए हैं. एसएफजे चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू भी अंडरग्राउंड हो गया है.

5- 'स्थानीय नियमों का पालन नहीं करेंगे तो...', किसान आंदोलन पर जैक डॉर्सी के दावे को Twitter बॉस एलन मस्क ने किया खारिज 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जैक डॉर्सी के दावे को खारिज कर दिया है. दरअसल डॉर्सी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने के लिए कई सिफारिशें की गईं थीं. धमकी दी गई थी कि भारत में ट्विटर के अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement