Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 दिसंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र (Chargesheet) दायर कर दी है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र (Chargesheet) दायर कर दी है. इज़राइल-हमास युद्ध के दो महीने पूरे होने के साथ, इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कथित तौर पर देश की शीर्ष जासूसी एजेंसियों को न केवल गाजा पट्टी में बल्कि दुनिया भर में हमास नेताओं को खोजने और मारने का आदेश दिया है. अवैध संबंधों में बीजेपी नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बीजेपी नेता की पत्नी और उसका प्रेमी निकला. पुलिस ने आरोपी महिला की स्नेप चैट खंगाली थी, जिससे यह खुलासा हुआ.

Advertisement

'मनी लॉन्ड्रिंग, साजिश, आरोपियों की मदद...' दिल्ली शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED की चार्जशीट दायर

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र (Chargesheet) दायर कर दी है. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह को आरोपी बनाया गया है. सूत्रों का कहना है, ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे इस पर सुनवाई करेगी.आरोपपत्र 4 दिसंबर को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा.

इजरायल के लिए उल्टा न पड़ जाए हमास नेताओं के खात्मे का आदेश... क्या कहता है इतिहास

Advertisement

इज़राइल-हमास युद्ध के दो महीने पूरे होने के साथ, इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कथित तौर पर देश की शीर्ष जासूसी एजेंसियों को न केवल गाजा पट्टी में बल्कि दुनिया भर में हमास नेताओं को खोजने और मारने का आदेश दिया है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्लूएसजे) की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल की खुफिया सेवाएं 7 अक्टूबर के हमले के लिए जिम्मेदार हमास आतंकवादियों को खोजने के लिए एक साल के अभियान का खाका तैयार करने और इस आदेश को पूरा करने की योजना पर काम कर रही है.

BJP नेता का पत्नी ने ही दबाया था गला, कानपुर मर्डर केस में बड़ा खुलासा

अवैध संबंधों में बीजेपी नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बीजेपी नेता की पत्नी और उसका प्रेमी निकला. पुलिस ने आरोपी महिला की स्नेप चैट खंगाली थी, जिससे यह खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Ratan Tata की इस कंपनी का खत्‍म हो जाएगा वजूद! NCLT ने मर्जर की दी मंजूरी

टाटा ग्रुप की एक कंपनी मर्ज होने जा रही है. टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee Ltd) ने शुक्रवार को बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (NCLT) की कोलकाता पीठ ने टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स और टीसीपीएल ब्रेवरीज एंड फूड के साथ मर्जर की मंजूरी दे दी है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कोलकाता पीठ ने ये आदेश 10 नवंबर, 20234 को दी है. हालांकि कंपनी को आदेश की कॉपी 1 दिसंबर 2023 को मिली थी.

Advertisement

WPL नीलामी में होगी धन-वर्षा! 165 खिलाड़ियों के नाम फाइनल, जानें पूरी डिटेल्स

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर (शनिवार) को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. मुंबई में होने वाली इस नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इन 165 खिलाड़ियों में से 104 भारत की हैं. हालांकि ऑक्शन के लिए कुल 30 स्लॉट्स खाली है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 9 रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement