WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर (शनिवार) को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. मुंबई में होने वाली इस नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इन 165 खिलाड़ियों में से 104 भारत की हैं. हालांकि ऑक्शन के लिए कुल 30 स्लॉट्स खाली है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 9 रहेगी.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'इन 165 खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी भारत की और 61 खिलाड़ी विदेशों की हैं. विदेशी खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की हैं. कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है.'
विज्ञप्ति में कहा गया, 'सभी पांच टीमों को मिलाकर अधिकतम 30 स्थान खाली हैं, जिनमें से 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.' वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपना बेस प्राइस सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल वो चार खिलाड़ी हैं, जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली प्लेयर्स शामिल हैं.
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने भी अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. नीलामी के लिए सूचीबद्ध प्रमुख कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में वेदा कृष्णमूर्ति, एस मेघना, मेघना सिंह और देविका वैद्य शामिल हैं. एसोसिएट देशों की 15 खिलाड़ी का नाम ऑक्शन पूल में है. इसमें यूएसए की तारा नॉरिस का नाम भी शामिल है.
खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी टीम के पास कुल मिलाकर 17.65 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. गुजरात जायंट्स के पर्स में 5.95 करोड़ रुपये होंगे, जबकि गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास खर्च करने के लिए 2.10 करोड़ रुपये होंगे. सभी पांच टीमें अपनी टीम में न्यूनतनम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी ही रख सकती है. इस दौरान किसी टीम में अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए.
सभी 5 टीमों के पास बकाया पर्स:
दिल्ली कैपिटल्स: 2.25 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-3
मुंबई इंडियंस: 2.10 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3.35 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-7
यूपी वॉरियर्स: 4.00 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-5
गुजरात जायंट्स: 5.95 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-10
aajtak.in