Ratan Tata की इस कंपनी का खत्‍म हो जाएगा वजूद! NCLT ने मर्जर की दी मंजूरी

टाटा टेक्‍नोलॉजीज की स्‍टॉक मार्केट में एंट्री हुई है. इसी बीच, रतन टाटा की एक कंपनी के विलय की मंजूरी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (NCLT) की ओर से मिल चुकी है.

Advertisement
टाटा की एक कंपनी होने जा रही मर्ज टाटा की एक कंपनी होने जा रही मर्ज

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

टाटा ग्रुप की एक कंपनी मर्ज होने जा रही है. टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee Ltd) ने शुक्रवार को बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (NCLT) की कोलकाता पीठ ने टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स और टीसीपीएल ब्रेवरीज एंड फूड के साथ मर्जर की मंजूरी दे दी है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कोलकाता पीठ ने ये आदेश 10 नवंबर, 20234 को दी है. हालांकि कंपनी को आदेश की कॉपी 1 दिसंबर 2023 को मिली थी. 

Advertisement

क्‍यों मर्ज की जा रही कंपनी?  
कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को कई कारणों से मर्ज किया जा रहा है, जिसमें खास तौर पर मैंनेजमेंट और परिचालन को सरल व मजबूत करना है. मौजूदा समय में ये कंपनी दुनिया भर में खाद्य और पेय उत्‍पाद को बनाती और बेचती है. टाटा कॉफी (TCL) और उसकी सहायक कंपनियों (Subsidiary Company) का परिचालन इंस्‍टेंट कॉफी, ब्रांडेड कॉफी और बागान बिजनेस में है. 

क्षमता विस्‍तार की भी मिली मंजूरी 
वहीं दूसरी ओर, टाटा कॉफी को वियतनाम में पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी के क्षमता विस्‍तार के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी क्षमता विस्‍तार के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. निदेशक मंडल ने वियतनाम में एक्‍स्‍ट्रा 5,500 टन 'फ्रीज-ड्राय कॉफी' फैसलिटीज की स्‍थापना की भी मंजूरी दी है. वियतनाम की इस कंपनी का मौजूदा क्षमता करीब 5000 टन है. 

Advertisement

टाटा कॉफी के शेयर में उछाल 
टाटा कॉफी के शेयर शुक्रवार को 0.59% फीसदी के छालांग के साथ बंद हुए थे. अभी टाटा की इस कंपनी का शेयर प्राइस 279.55 रुपये है. वहीं छह महीने के दौरान यह स्‍टॉक करीब 22 फीसदी तक चढ़ा है. 52 हफ्ते का उच्‍च स्‍तर 283.80 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 52.26 अरब रुपये है.  

टाटा टेक ने कराई थी कमाई 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टाटा ग्रुप की एक और कंपनी ने स्‍टॉक मार्केट में एंट्री ली थी. टाटा टेक के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों को 165 फीसदी का प्रीमियम दिया था. हालांकि उसके अगले दिन टाटा टेक्‍नोलॉजीज (Tata Technologies) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को यह 7.39%  गिरकर 1,216 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement