Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर 15 घंटे तक छानबीन की, लेकिन टीम को उनके घर से महज 17 हजार रुपये ही मिले. वहीं पंजाब में अमृतसर स्वर्ण मंदिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई है. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
सपा नेता के घर से निकलती आयकर विभाग की टीम सपा नेता के घर से निकलती आयकर विभाग की टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर आयकर विभाग की टीम ने 15 घंटे तक छानबीन की, लेकिन टीम को उनके घर से महज 17 हजार रुपये ही मिले. बता दें कि शनिवार को उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग न छापा मारा था. वहीं पंजाब में अमृतसर स्वर्ण मंदिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई है. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
 

Advertisement

सपा नेताओं के घर आयकर विभाग की मैराथन रेड, राजीव राय बोले- 15 घंटे की पड़ताल में 17 हजार मिले

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब बेहद नजदीक हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी शनिवार को अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेताओं के घर हुई छापेमारी को चुनाव के तहत की गई कार्रवाई से जोड़कर देख रही है. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर 15 घंटे तक छानबीन की, लेकिन टीम को उनके घर से महज 17 हजार रुपये ही मिले.

पंजाबः स्वर्ण मंदिर के दरबार साहब की तलवार उठाने घुसा युवक, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

पंजाब में अमृतसर स्वर्ण मंदिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई है. डीसीपी परमिंदर सिंह ने शख्स के मौत की पुष्टि की है. इस घटना के बाद से स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमा गया है. पुलिस के अनुसार, रेहरास साहिब पाठ (Rehraas Sahib Paath) के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगा दी और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. 

Advertisement

UP के 2017 विधानसभा चुनाव में 26% लोगों ने दिया था PM मोदी के नाम पर वोट, इस बार क्या?

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसमें उत्तर प्रदेश की सियासी लड़ाई पर सबकी नजरें हैं. यूपी में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतर चुके हैं, वहीं समाजवादी पार्टी विजय रथ यात्रा के जरिए पूरे प्रदेश अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी हुई है. कांग्रेस व अन्य दल भी यूपी चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे हैं.
 

मौसम: दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों की सर्द हवाओं ने उत्तर भारत में बढ़ाई ठंड

Weather Updates Today: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मौसम के मिजाज पर दिखाई दे रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और झारखंड के तापमान (Temperature) में भी गिरावट देखने को मिल रही है.  हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से लेकर राजस्थान तक में बर्फ जमाने वाली सर्दी का सितम है. वहीं, बिहार के कई इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3 दिन शीतलहर (Cold wave) को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

Advertisement

तेलंगाना में Omicron के 13 नए केस, महाराष्ट्र-कर्नाटक में भी चौंकाया... बजी खतरे की घंटी!

बीते दो सालों में कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में जमकर तांडव मचाया. भारत में अचानक सैकड़ों की संख्या में मौत की खबर से रह-रह कर रौंगटे खड़े हो जा रहे थे. लंबे समय बाद जब वायरस के मामले कम हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन अब इस महामारी का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन एक बार फिर डराने लगा है. ताजा अपडेट की बात करें तो तेलंगाना में आज ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में ये आंकड़ा 20 हो गया है. वहीं देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 134 केस पाए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement