विपक्ष के महाजुटान के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक को सफल बताते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा. खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ED, CBI जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है. वहीं, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रायपुर में कुछ पुरुषों ने निर्वस्त्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वो विधानसभा की तरफ मार्च निकालने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया. जानें, मंगलवार शाम की टॉप पांच खबरें.
1) 2024 चुनाव के लिए दिल्ली में बनेगा 'INDIA' का सचिवालय, मुंबई में होगी अगली मीटिंग
विपक्ष के महाजुटान के बाद खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक को सफल बताते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा. खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ED, CBI जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है.
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रायपुर में कुछ पुरुषों ने निर्वस्त्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वो विधानसभा की तरफ मार्च निकालने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया.
3) ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST को लेकर कंपनियां नाराज, मंत्री ने दिया भरोसा- काउंसिल से करेंगे बात
चंद्रशेखर ने कहा कि जीएसटी काउंसिल का मतलब भारत सरकार नहीं है. इस काउंसिल में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं. करीब 130 रियल मनी गेमिंग स्टार्टअप के फाउंडर्स, सीईओ और इंडस्टी एसोशिएशंस समूह ने सरकार को ओपन लेटर सौंपा है.
4) अश्लील वीडियो पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया की सफाई- 'यह मेरा नहीं', विपक्ष ने घेरा
किरीट सोमैया एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स वही हैं. हालांकि उन्होंने वीडियो को फेक बताते हुए इसकी जांच कराने के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेटर लिखा है. हालांकि यह तय है कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घरने की पूरी कोशिश करेगी.
5) शहबाज शरीफ समय से पहले पाकिस्तानी संसद को भंग करने पर क्यों अड़े? उठ रहे ये सवाल
पिछले साल अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री पद से इमरान खान की रुखस्ती के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में विपक्ष को 174 सदस्यों का समर्थन मिला था. संयुक्त विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनाए गए थे. लेकिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) पार्टी के नेता शहबाज शरीफ के साथ कई और पार्टियां भी थी, जिन्होंने इमरान को सत्ता से बेदखल करने के लिए मोर्चा खोला था.
aajtak.in