नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर समस्या को लेकर कहा है कि ये तब तक खत्म नहीं होगी जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. नेपाल में प्लेन की लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने रनवे बदलने का फैसला लिया और ये विमान क्रैश हो गया. यूपी से पंजाब और दिल्ली तक सर्दी का सितम जारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज खेला जाएगा.
1- 'आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक...', कश्मीर समस्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर की समस्या और आतंकवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते और इस मुद्दे का वास्तविक समाधान नहीं ढूंढ़ते. उन्होंने कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे, तब तक भारत प्रगति नहीं कर पाएगा और देश मजबूत नहीं हो पाएगा.
2- अंतिम पड़ाव की ओर भारत जोड़ो यात्रा, राहुल ने हिमाचल में किया प्रवेश
भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी आज पंजाब से सीधे देवभूमि यानी हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गए. वह यहां करीब 24 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. जानकारी के मुताबिक यात्र का आज 128वां दिन है. हिमाचल प्रदेश सीमा पर सुबह करीब 7 बजे घाटोटा से शुरू हुई. यात्रा जो मिरथल-काठगढ़-इंदौरा होते हुए गुजरेगी.
3- 10 सेकंड में नेपाल प्लेन क्रैश और खौफनाक मंजर... लैंडिंग से पहले पायलट ने लिया था ये फैसला
इसे एयर स्ट्रिप नंबर 30 पर उतरना था और अभी हवाई जहाज हवाई पट्टी से कोई साढ़ चौबीस किलोमीटर दूर था, लेकिन तभी फ्लाइट के कैप्टन कमल केसी ने एटीसी को बताया कि वह विमान को एयर स्ट्रिप नंबर 30 पर नहीं बल्कि 12 पर उतारना चाहते हैं. लेकिन इससे पहले कि वो ऐसा कर पाते प्लेन एयरपोर्ट के नजदीक खाई की ओर झुक गया. कुछ सूत्रों ने बताया कि प्लेन ने नीचे उतरने के लिए जैसे ही अपने लैंडिंग गियर खोले, वो अपनी ऊंचाई बरकरार रखने में नाकाम हो गया.
4- यूपी से पंजाब तक शीतलहर से आज भी नहीं राहत, दिल्ली में दो दिन की बारिश बिगाड़ेगी मौसम का खेल!
आमतौर पर हर साल मकर संक्रांति के बाद सर्दी कम होने लगती है लेकिन इस बार शीतलहर का कहर और तापमान में गिरावट दोनों का सितम देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 19 एवं 23 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (बुधवार) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 हराया है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य अब न्यूजीलैंड को भी मात देकर मोमेंटम बरकरार रखने पर होगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
aajtak.in