रूस (Russia) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसको वह अपने नागरिकों को मुफ्त में देंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने कहा कि वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, दुनिया में सबसे कम तलाक भारत में होते हैं. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत में भी अब तलाक के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. पढ़िए, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसको वह अपने नागरिकों को मुफ्त में देंगे.
2- इस मुल्क में 92 फीसदी कपल ले लेते हैं डिवोर्स, जानें भारत में कैसे विकराल हो रहा है तलाक का संकट
दुनिया में सबसे कम तलाक भारत में होते हैं. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत में भी अब तलाक के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. आखिरी जनगणना की मानें तो भारत में करीब 14 लाख लोग तलाकशुदा थे. जबकि, 35 लाख ऐसे थे जो पति या पत्नी से अलग-अलग रह रहे थे.
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद अब नाराजगियों का दौर जारी है. कई नेताओं का दर्द छलक रहा है. लेकिन एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने अब अपनी नाराजगी खुलेआम जाहिर कर दी है.
केंद्र की एनडीए सरकार ने एक देश एक चुनाव की तरफ कदम आगे बढ़ा दिया है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को संविधान का 129वां संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक लोकसभा के पटल पर रखा.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दों पर विदेश मंत्री वांग यी से चर्चा करेंगे. डोभाल की इस यात्रा का मुख्य एजेंडा पूर्वी लद्दाख पर सैन्य गतिरोध की वजह से चार से अधिक साल से मंद पड़ी द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करना है.
aajtak.in