कर्नाटक का सियासी नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों की मानें तो डीके शिवकुमार का कहना है कि अगर ढाई-ढाई साल की सरकार का यह एक साझा समझौता है तो भी पहले ढाई साल का कार्यकाल मुझे दिया जाए जबकि दूसरा सिद्धारमैया को. डिप्टी सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार ने साफ मना कर दिया है. अब कांग्रेस आलाकमान आपस में मिलेंगे और उसके बाद ही नए सीएम के नाम का ऐलान होगा. वहीं, पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार का कहना है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हैं. दरअसल शहबाज शरीफ सरकार इन दिनों इमरान समर्थकों पर शिकंजा कस रही है. सरकार उन PTI समर्थकों को निशाने पर ले रही है जो 9 मई की हिंसा में शामिल थे. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1) 'पहले ढाई साल का कार्यकाल मुझे दें, डिप्टी CM पद मंजूर नहीं', आलाकमान को शिवकुमार की दो टूक
सूत्रों की मानें तो डीके शिवकुमार का कहना है कि अगर ढाई-ढाई साल की सरकार का यह एक साझा समझौता है तो भी पहले ढाई साल का कार्यकाल मुझे दिया जाए जबकि दूसरा सिद्धारमैया को. डिप्टी सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार ने साफ मना कर दिया है. अब कांग्रेस आलाकमान आपस में मिलेंगे और उसके बाद ही नए सीएम के नाम का ऐलान होगा.
2) इमरान खान के घर में 30-40 'आतंकी' छिपे होने की खबर, पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा
पाकिस्तान स्थित पंजाब सरकार का कहना है कि इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हैं. दरअसल शहबाज शरीफ सरकार इन दिनों इमरान समर्थकों पर शिकंजा कस रही है. सरकार उन PTI समर्थकों को निशाने पर ले रही है जो 9 मई की हिंसा में शामिल थे.
3) 40 साल बाद पकड़ा गया 7 साल के मासूम का हत्यारा, जानें पूरा मामला
आगरा पुलिस ने 40 साल बाद एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 1982 में 7 साल के एक बच्चे हरेंद्र की हत्या की थी और उसके शव को गांव के बाग में फेंक दिया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और दूसरा फरार हो गया था. उसकी तलाश की जा रही थी.
4) US रिपोर्ट में PAK सरकार की निंदा, कहा- मजहब की आड़ में इमरान को निशाना बनाया
धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका की इस वार्षिक रिपोर्ट 2022 में कहा गया है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता जावेद लतीफ ने बीते साल 13 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान पर सिलसिलेवार कई जुबानी हमले किए थे. इमरान पर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अहमदिया समुदाय का समर्थन कर इस्लाम के बुनियादी सिद्धांतों पर हमला करने का आरोप लगाया गया.
5) SAFF Cup: भारतीय मैदान पर उतरेगी पाकिस्तानी टीम... 5 साल बाद होगा तूफानी मुकाबला
फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) कप का शेड्यूल जारी हो गया है. यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में बेंगलुरु में खेला जाएगा. सैफ कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं. दोनों देशों की फुटबॉल टीम लगभग 5 साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी.
aajtak.in