प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की और अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के निचले और मध्यम वर्ग के तबके का जीवन आसान हुआ. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई है. इस दौरान उन्होंने फोन पर शिकायतकर्ता से बात की, जिसमें पीड़ित ने बताया कि बीते तीन महीनों से अधिकारी उसे टहला रहे थे. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की भी घोषणा कर दी गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन जाने वाले हैं. पीटीआई के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया कि चड्ढा रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी कराएंगे.
पीएम मोदी ने गिनाए अगले 5 साल के ये 13 प्लान, बोले- कागजों पर सपने बुन रहे हैं विपक्ष के साथी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की और अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के निचले और मध्यम वर्ग के तबके का जीवन आसान हुआ.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई है. इस दौरान उन्होंने फोन पर शिकायतकर्ता से बात की, जिसमें पीड़ित ने बताया कि बीते तीन महीनों से अधिकारी उसे टहला रहे थे. ये सुनते ही मुख्यमंत्री आगबबूला हो गए और सीनियर अधिकारियों से कहा कि आप एक्शन लीजिए.
हिमाचल: 6 बागी MLA की सीटों पर होगा उपचुनाव, EC ने जारी किया शेड्यूल
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की भी घोषणा कर दी गई है. ऐसे में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां की चार लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. इसी दिन राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. ये वही सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस ने अपने 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया है. इन पर होने वाले उपचुनावों के नतीजे भी 4 जून को घोषित हो जाएंगे.
बंगाल: हर विधायक की 40 हजार बढ़ेगी सैलरी, राज्यपाल ने विधेयक को दी मंजूरी
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने शनिवार को दो ऐसे विधेयकों को मंजूरी दी, जिसमें विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. एजेंसी के मुताबिक राज्यपाल ने बंगाल विधान सभा (सदस्य पारिश्रमिक संशोधन विधेयक (Members' Emoluments (Amendment) Bill, 2023) और वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक (Salaries and Allowances (Amendment) Bill, 2023) को अपनी मंजूरी दे दी.
ब्रिटेन में आंख की सर्जरी कराएंगे राघव चड्ढा, इस परेशानी से जूझ रहे हैं AAP सांसद
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन जाने वाले हैं. पीटीआई के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया कि चड्ढा रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी कराएंगे. रेटिना डिटेचमेंट आंखों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसमें रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और इससे आंखों की रोशनी को बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. इसे रोकने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत होती है.
aajtak.in