Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 दिसंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

संसद भवन में स्मोक अटैक मामले आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, दानापुर की कोर्ट कैंपस में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपराधी का नाम छोटे सरकार है. उसे बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था.

Advertisement
आरोपी ललित झा आरोपी ललित झा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

संसद भवन में स्मोक अटैक मामले आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, दानापुर की कोर्ट कैंपस में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपराधी का नाम छोटे सरकार है. उसे बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था. जानें 15 दिसंबर शुक्रवार की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1) संसद में 'स्मोक अटैक' के पीछे क्या था मकसद? दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दिया ये बयान

संसद भवन में स्मोक अटैक मामले आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

2) पटना के दानापुर कोर्ट में शूटआउट, पेशी पर आए अपराधी की गोली मारकर हत्या

दानापुर की कोर्ट कैंपस में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपराधी का नाम छोटे सरकार है. उसे बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था.

3) दिल्ली में शराब का ठेका बंद कराने के मामले में बीजेपी विधायक दोषी करार, 21 दिसंबर को होगा सजा का ऐलान

राउज एवन्यू कोर्ट ने जितेंद्र महाजन को तत्कालीन पार्षद कुसुमलता और धर्मवीर नागर को अवैध रूप से बंधक बनाने की धाराओं में दोषी पाया है. विधायक जितेंद्र महाजन आईपीसी की धारा 341/342 के तहत दोषी करार दिए गए हैं. इस जुर्म में भाजपा विधायक को अधिकतम 1 वर्ष कैद की सजा हो सकती है.

Advertisement

4) 'सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा विपक्ष', बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. जबकि सदन के अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से बात की है. उनके सुझाव लिए और सुरक्षा में सुधार का आश्वासन भी दिया.

5) पाकिस्तान में ताबड़तोड़ दो बड़े आतंकी हमले, पुलिस हेडक्वार्टर में घुसा सुसाइड बॉम्बर

पाकिस्तान में पहला हमला पख्तूनख्वा के टंक जिले में हुआ, जहां आतंकियों ने पुलिस हेडक्वार्टर और चेकपोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार आतंकियों को भी मार गिराया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement