'सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा विपक्ष', बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. जबकि सदन के अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से बात की है. उनके सुझाव लिए और सुरक्षा में सुधार का आश्वासन भी दिया.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संसद की सुरक्षा में चूक के मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके जरिए विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री ने नजफगढ़ के एक स्कूल में ग्रामीण खेल आयोजनों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर यह टिप्पणी की. 

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. जबकि सदन के अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से बात की है. उनके सुझाव लिए और सुरक्षा में सुधार का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि साफ समझ में आ रहा है कि विपक्ष राजनीति करने की कोशिश कर रहा हैं. 

बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही सुबह के स्थगन के बाद दोपहर 2  बजे शुरू होते ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. क्योंकि विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में लापरवाही के मामले को लेकर अपना विरोध जारी रखा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही रोककर जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से बचने की कोशिश कर रहा है.

वहीं दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि 2 दिन से लोकसभा और राज्यसभा दोनों नहीं चल पाए हैं. सुरक्षा में चूक हुई तो गृहमंत्री से बयान की मांग की. सभी विपक्षी पार्टियों ने कहा कि गृहमंत्री इस मामले पर बयान दें. ये एक संसदीय परंपरा भी रही है कि मंत्री सदन के अंदर बयान देते हैं. लेकिन गृहमंत्री मीडिया को विस्तार से बयान देते हैं, लेकिन संसद के अंदर नहीं.

Advertisement

बता दें कि बुधवार के दिन संसद की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया था. इस दिन दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा चेंबर में कूद गए थे. जहां सदन की कार्यवाही चल रही थी. जबकि दो आरोपी संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ललित झा नाम का आरोपी भी था, जो हंगामे के बाद चारों आरोपियों के फोन लेकर भाग खड़ा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement