उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा की शुरुआत के साथ ही तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की जंग काफी दिलचस्प हो चली है. केवल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. जबकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें...
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. मौजूदा सीजन में शनिवार (11 मई) तक 60 मैच हो चुके हैं. देख जाए तो अब लीग स्टेज में सिर्फ 10 ही मुकाबले बचे हैं, मगर प्लेऑफ की रेस में अब भी 7 टीमें बनी हुई हैं. केवल श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
3- लोकसभा चुनाव जीते तो किस पार्टी को देंगे समर्थन? खास बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने दिया ये जवाब
राजस्थान की सबसे हॉट लोकसभा सीट बन चुकी बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मतदान होने के बाद भी लगातार अपने क्षेत्र के दौरे करने में जुटे हैं. वहां यहां लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं और उनका हाल जान रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को भाटी जोधपुर के दौरे पर भी पहुंचे और यहां के ग्रामीण इलाकों में शोकसभा में शामिल हुए.
4- मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मई को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सो में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की आशंका है. वहीं उत्तराखण्ड, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिम मध्य प्रदेश में आंधी के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
कनाडा (Canada) की पुलिस ने शनिवार को बताया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने बताया कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.
aajtak.in