कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग में मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए. रामनगरी अयोध्या में विकास कार्यों के लिए मकान और दुकान तो जमकर तोड़े गए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उसका मुआवजा नहीं दिया गया. अब जिला प्रशासन का बयान सामने आया है. पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
कुवैत में भारतीयों के लिए काल बना लेबर कैंप, भीषण आग लगने से 40 की मौत, 30 घायल
कुवैत के मंगाफ में एक इमारत में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए.ADVERTISEMENT
बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए विनोद तावड़े का नाम अन्य नेताओं से क्यों है आगे, जानिये
दिल्ली के राजनीतिक हल्कों में हर दिन बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए एक नए नाम की चर्चा हो रही है. इस बीच ये भी खबर आ चुकी है कि अभी कोई कार्यवाहक अध्यक्ष ही चुना जाएगा.
अयोध्या में जिनके घर-दुकान टूटे, क्या उन्हें मुआवजा मिला? उठे सवाल तो DM ने बताई सच्चाई
फैजाबाद से बीजेपी की हार के बाद आरोप लगे कि रामनगरी में विकास कार्यों के लिए मकान व दुकान तो जमकर तोड़े गए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उसका मुआवजा नहीं दिया गया. जिसको लेकर अब अयोध्या जिला प्रशासन का बयान सामने आया है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक करतूत, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कल यानी 13 जून को इटली रवाना होंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
भीषण गर्मी और हीटवेव से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 और 13 जून के लिए पटना समेत राज्य के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 15 जून को बिहार में मॉनसून की एंट्री हो सकती है, जिससे मौसम बदलने के आसार हैं. IMD ने 15 जून से पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.
aajtak.in