Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाना है. यहां आज सीएम का नाम फाइनल हो सकता है. वहीं, JNU में धरना देने पर 20 हजार और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी पर लगेगा 10 हजार जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाना है. यहां आज सीएम का नाम फाइनल हो सकता है. वहीं, JNU में धरना देने पर 20 हजार और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी पर लगेगा 10 हजार जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. छत्तीसगढ़ को 'विष्णु' मिले, मध्य प्रदेश को 'मोहन'... अब राजस्थान के सरप्राइज पैकेट में कौन सा है नाम?

Advertisement

बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबको चौंका दिया. मध्य प्रदेश में बड़े बड़े चेहरों को दरकिनार कर कमान मोहन यादव को सौंपी गई, तो छत्तीसगढ़ की बागडोर विष्णुदेव साय को. ऐसे में सवाल यही है कि राजस्थान में क्या होगा? क्या राजस्थान में भी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के पैटर्न पर नए चेहरे पर दांव लगाएगी या एक बार फिर से वसुंधरा राजे को आजमाएगी, चर्चा जोरों पर है,और सस्पेंस भी बरकरार है.

2. JNU में धरना देने पर 20 हजार और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से नए नियम लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. इस नियम के बाद यहां के छात्र- छात्राएं काफी परेशान हैं. नियम के मुताबिक, यूनिवर्सिटी कैंपस में धरना देने पर छात्रों पर 20 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई राष्ट्र विरोधी नारे लगाएगा तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

Advertisement

3. छत्तीसगढ़ के CM से 10 गुना ज्यादा अमीर हैं MP के मुख्यमंत्री, जानें दोनों की कितनी है संपत्ति?

पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में तीन में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जारी सीएम कैंडिडेट का सस्पेंस खत्म कर दिया है. दोनों ही राज्यों में आलाकमान ने मुख्यमंत्री घोषित कर दिए हैं. मध्यप्रदेश में जहां राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके डॉक्टर मोहन यादव को कमान सौंपी गई है, तो वहीं विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम चुना गया है. बता दें कि एमपी के सीएम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से 10 गुना ज्यादा अमीर हैं.

4. पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी जेल से गायब, पहले भी जहर देकर मारने की हो चुकी है कोशिश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के लापता होने की खबर है. एलेक्सी के प्रवक्ता के मुताबिक, उनके वकीलों ने करीब एक सप्ताह से उनकी आवाज नहीं सुनी है और कैदियों की लिस्ट से भी उनका नाम गायब है. मॉस्को में कैद एलेक्सी को चरमपंथी समुदाय बनाने और उन्हें पोषित करने समेत अन्य अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद इसी साल अगस्त में 19 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

5. लेडी डॉन पूजा ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए शूटरों को दिए थे हथियार, अपने फ्लैट में नितिन फौजी को दी थी पनाह

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है. उसकी हत्या में एक लेडी डॉन पूजा सैनी की प्रमुख भूमिका सामने आई है. हत्या से पहले पूजा और उसके पति ने ही शूटर नितिन फौजी और रोहित के लिए हथियारों का इंतजाम किया था और उन्हें अपने किराये के फ्लैट में पनाह भी दी थी. हत्यारे यहीं से गोगामेड़ी की हत्या के लिए निकले थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement