मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बीच लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को भी स्कूलों की छुट्टी है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
2) School Closed: यूपी के कई जिलों में आज भी बंद 12वीं तक के स्कूल, बारिश के चलते छुट्टी
मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बीच लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज (मंगलवार) भी स्कूलों की छुट्टी है. लखनऊ डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिलने पर सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन शुरू किया. सेना का असॉल्ट डॉग जूम भी इसी ऑपरेशन का हिस्सा था. इस ऑपरेशन के तहत जूम ने एक मकान में छिपे आतंकियों पर हमला कर दिया और गोली लगने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा.
4) 80 साल के अमिताभ: सफर के वो 8 मोड़ जहां से गुजर कर जनता का बच्चन भारत का 'महानायक' बना
11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. इसमें से 50 साल से ज्यादा वक्त वो फिल्मों में गुजार चुके हैं. लेकिन सिर्फ लंबा समय एक्टिंग में बिता देने से वो महानायक नहीं बने. और न ही सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की लम्बी लिस्ट होने से. उन्हें महानायक का कद दिलाने वाली चीज कुछ और है.
5) IND vs SA 3rd ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा वनडे मुकाबला, कहीं बारिश ना डाल दे खलल!
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में है. इस मैच की विजेता टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है. दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है.
aajtak.in