Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 मार्च 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत और यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) के चार देशों के साथ एक अहम समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत भारत और ईएफटीए के चार देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इस एग्रीमेंट को मोदी सरकार की बड़ी जीत बताया जा रहा है. लेकिन भारत की कूटनीतिक जीत का ये कोई पहला उदाहरण नहीं है, वहीं, चिराग ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि वह (चिराग) उनके खेमे में रहें. साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने साफतौर पर इस बात के संकेत दिए कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

भारत और यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) के चार देशों के साथ एक अहम समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत भारत और ईएफटीए के चार देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इस एग्रीमेंट को मोदी सरकार की बड़ी जीत बताया जा रहा है. लेकिन भारत की कूटनीतिक जीत का ये कोई पहला उदाहरण नहीं है, वहीं, चिराग ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि वह (चिराग) उनके खेमे में रहें. साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने साफतौर पर इस बात के संकेत दिए कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'इंडिया टफ निगोशिएटर', भारत की डिप्लोमेसी का लोहा मान रही दुनिया, पहले अमेरिकी रिपोर्ट अब Swiss बयान

भारत और यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) के चार देशों के साथ एक अहम समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत भारत और ईएफटीए के चार देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इस एग्रीमेंट को मोदी सरकार की बड़ी जीत बताया जा रहा है. लेकिन भारत की कूटनीतिक जीत का ये कोई पहला उदाहरण नहीं है, इससे पहले एक अमेरिकी रिपोर्ट में सामने आया था कि 2022 के अंत में रूस-यूक्रेन पर परमाणु हमले की योजना बना रहा था. लेकिन इस हमले को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ देशों के नेताओं ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि बीते कुछ सालों में भारत की डिप्लोमेसी का लोहा पूरी दुनिया मान रही है.

Advertisement

सीट शेयरिंग पर सस्पेंस के बीच चिराग पासवान ने दिखाया भाव, बोले- 'हर पार्टी चाहती है मैं उनके खेमे में रहूं...'

बिहार में लोकसभा सीटों को लेकर NDA में मंथन का दौर जारी है. उधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर भी सियासी गलियारों में अटकलों का दौर जारी है, क्योंकि चिराग ने हाल ही में पीएम मोदी की बिहार में हुई रैलियों से दूरी बनाकर रखी थी. इसी बीच चिराग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि वह (चिराग) उनके खेमे में रहें. साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने साफतौर पर इस बात के संकेत दिए कि वह अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. 

रेवाड़ी में गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास हुई. दरअसल, एक ही कैंपस में रहने वाले लोग खाटू श्याम से दिल्ली लौट रहे थे.

काला जठेड़ी की शादी से ठीक पहले किसे मारना चाहते थे शूटर, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

गैंगस्टर काला जठेड़ी (Kala Jathedi) और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) उर्फ मैंडम मिंज (Madam Minz) की 12 मार्च को शादी होनी है. उससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने द्वारका इलाके से पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जो काला जठेड़ी गैंग (Kala Jathedi Gang) से ही जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस की सतर्कता से हरियाणा के रोहतक में होने वाली गैंगवार होने से बची है.

सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या, चाकू गोदकर फरार हुए हत्यारे

रविवार को दिनदहाड़े सुभासपा नेता का की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात हमलावरों ने सुहेलदेव समाज पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डीघा बायपास का है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement