Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जनवरी 2024 की खबरें और समाचार: राम मंदिर उद्घाटन का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस के अंदर ही घमासान शुरू हो गया है. पार्टी के इस फैसले का कई नेताओं ने विरोध किया है तो कुछ नेताओं ने निर्णय को सही ठहराया है. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन में US से एक खास मेहमान आने वाला है. इस मेहमान ने पीएम मोदी को वीजा दिलवाने में अहम रोल निभाया था.

Advertisement
Ram Mandir (File Photo) Ram Mandir (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

राम मंदिर उद्घाटन का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस के अंदर ही घमासान शुरू हो गया है. पार्टी के इस फैसले का कई नेताओं ने विरोध किया है तो कुछ नेताओं ने निर्णय को सही ठहराया है. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन में US से एक खास मेहमान आने वाला है. इस मेहमान ने पीएम मोदी को वीजा दिलवाने में अहम रोल निभाया था. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. राम मंदिर उद्घाटन का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस में ही घमासान, देखिए किन नेताओं ने उठाई आवाज

राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल ना होने पर कांग्रेस में फूट देखी जा रही है. कांग्रेस नेता मोढवाडिया, अंबरीश डेर और प्रमोद कृष्णम ने 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाने पर शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, श्री राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराना आत्मघाती निर्णय है. गुजरात कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, पार्टी को 'राजनीतिक निर्णय' लेने से बचना चाहिए था.

2. पहले 2 सीट का ऑफर, अब मीटिंग में कांग्रेस पर नरम... क्या ममता बनर्जी के बदल गए तेवर?

कुछ समय पहले तक पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को महज 2 सीटें ऑफर करने वाली तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अब अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं. बुधवार को पार्टी की एक बैठक के दौरान ममता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष के ‘इंडिया’ ब्लॉक में बनी रहेगी. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर उनकी पार्टी और कांग्रेस में विवाद की खबरें आ रही थीं.

Advertisement

3. 'अब कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही लग जाएगा कर्फ्यू', योगी ने दिलाई सपा राज में कांवड़ यात्रा पर बवाल की याद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बरेली, बुलंदशहर समेत कई शहरों में सिर्फ कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब कर्फ्यू लगाने वालों के घर में ही कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. आज कर्फ्यू यात्रा को बदलकर हमने कांवड़ यात्रा कर दिया है.

4. राम मंदिर उद्घाटन में US से आएगा ये खास मेहमान, पीएम मोदी को वीजा दिलवाने में निभाया था अहम रोल

अयोध्या में राम मंदिर बनकर लगभग तैयार है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. ऐसे में इस पावन दिन का साक्षी बनने के लिए 7000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें राजनीतिक शख्सियत से लेकर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि और राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले लोग भी शामिल हैं. राम मंदिर उद्घाटन के पल का साक्षी बनने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन,यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सहित 53 देशों के 100 से अधिक गेस्ट को इनवायट किया गया है. इन्हीं में एक है भरत बरई जो पेशे से ऑन्कोलोजिस्ट है.

5. शिंदे गुट ही असली शिवसेना, विधायक भी 'योग्य'... पांच पॉइंट में समझें स्पीकर के फैसले की बड़ी बातें

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और उद्धव ठाकरे भी पार्टी नियमों के तहत ही पार्टी के नेता बने थे. स्पीकर इस फैसले ने मौजूदा सीएम शिंदे को एक बड़ी राहत दी है. वह कम से कम अगले एक साल तो इस फैसले से सुकून में रहेंगे, वह भी ऐसे समय में जबकि, इस एक साल में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव होने हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement