Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के अपने फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि किसी न किसी को यह करना ही था.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के अपने फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि किसी न किसी को यह करना ही था. वहीं, दिल्ली समेत देश के कई राज्य लू और गर्मी का कहर जारी था. लेकिन आज, 10 अप्रैल, 2025 से सूरज की तपिश से कुछ राहत मिली है और आंधी-बारिश के आसार बन रहे हैं. दरअसल, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- 'किसी को यह करना ही था...', चीन पर 125% टैरिफ लगाने पर बोले ट्रंप, बाकी मुल्कों को भी चेताया

राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि पिछले साल चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार से 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी, जिसे उन्होंने अपनी आक्रामक टैरिफ नीति के जरिए उलट दिया है. उन्होंने कहा, “कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता. किसी को यह कदम उठाना ही था. यह रुकना जरूरी था क्योंकि यह टिकाऊ नहीं था.”

2- प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत! दिल्ली में 2 दिन बरसेंगे बादल, जानें देशभर का मौसम

गुजरात और दक्षिण राजस्थान से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आएंगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है.

3- 'न बिरयानी, न आराम... 2-3 महीने में हो फांसी', तहव्वुर राणा के खिलाफ फूटा 26/11 हमले के पीड़ितों का गुस्सा

Advertisement

भारत पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा. जेल प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम कर लिए हैं और राणा के भारत आने के बाद अदालत के आदेश का इंतजार है. इस खबर के बाद देश में आम जनता और पीड़ितों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

4- झुग्गी में रहती है मजदूर महिला, आयकर ने भेजा 4 करोड़ 88 लाख का नोटिस... करोड़ों के लेनदेन की क्या है कहानी?

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां झुग्गी में रहने वाली 53 वर्षीय मजदूर महिला को आयकर विभाग से 4 करोड़ 88 लाख 37 हजार 927 रुपये का नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद महिला सदमे में है. 

5- अफगान शरणार्थियों पर पाकिस्तान का एक्शन जारी, 9 दिन में 8 हजार लोगों को देश से निकाला

पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि उन्होंने प्रांत के विभिन्न हिस्सों से 5,000 से अधिक अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में 1 लाख अवैध रूप से रह रहे अफगानों की पहचान की है, जिन्हें जल्द ही निष्कासित किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement