एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इन दिनों विपक्ष के मुद्दों पर नर्म रुख अपना रखा है.तो वहीं, हरियाणा के सोनीपत में मस्जिद में घुसकर हथियारबंद 15 बदमाशों ने तोड़फोड़ की है. आरोपियों पर नमाज अदा कर रहे लोगों से मारपीट करने का भी आरोप है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. सावरकर, अडानी, फर्जी डिग्री... 8 दिन, 3 मुद्दे... विपक्ष के तल्ख तेवरों पर पवार की गुगली
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इन दिनों विपक्ष के मुद्दों पर नर्म रुख अपना रखा है. उन्होंने हाल ही में सावरकर, पीएम मोदी की 'फर्जी डिग्री' और अडानी मुद्दे पर कुछ ऐसे बयान दिए, जो विपक्ष की मुसीबत बढ़ा सकते हैं.
2. पायलट अनशन के जरिए आर-पार के मूड में! क्या 'हनुमान' की सलाह पर करेंगे अमल?
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान मच गया है. रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर BJP के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया. पायलट के बयान पर कांग्रेस (AICC) के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्हें इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पायलट को पहले उनके सामने इस मुद्दे को उठाना चाहिए था.
3. पांच छक्के जड़ने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की कहानी... जो बन गया IPL का सबसे बड़ा सुपरस्टार!
रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटन्स पर तीन विकेट से जीत दिलाई. आखिरी पांच गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन रिंकू ने छक्कों का ऐसा पंच जड़ा कि गुजरात की टीम देखते रह गई. अलीगढ़ में पैदा हुए रिंकू की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है.
4. सोनीपत: मस्जिद में घुसे हथियारबंद 15 बदमाश, नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला, तोड़फोड़
हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने रमजान के दौरान मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान मस्जिद में भी तोड़फोड़ की गई.पुलिस ने 18 नामजद समेत 19 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
5. अडानी के शेयरों ने फिर पकड़ी रफ्तार, इस एक खबर के बाद बढ़ने लगे भाव!
अडानी ग्रीन के शेयर को बीएसई और एनएसई की लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर फ्रेमवर्क के सेकंड स्टेज से फर्स्ट स्टेज में डाले जाने की खबर का असर बीते गुरुवार को ही देखने को मिला था और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी की उम्मीद है.
aajtak.in