आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 1 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं. वो यहां जलवायु परिवर्तन पर होने वाली समिट में हिस्सा लेंगे. दिवाली से पहले एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई, लेकिन अब भी एक गणित है जो भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. वहीं, अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी और जिन्ना की तुलना कर दी है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है.
1. दो दिन के दौरे पर ग्लासगो पहुंचे पीएम मोदी, बोरिस जॉनसन से करेंगे मुलाकात, जानें पूरा कार्यक्रम
धानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर हो रही 26वीं कॉर्पोरेशन ऑफ पार्टीज (COP26) में हिस्सा लेने के लिए ग्लासगो पहुंच गए हैं. पीएम मोदी 1 और 2 नवंबर को दो दिन के दौरे पर ग्लासगो में रहेंगे. इस दौरान सोमवार शाम को पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. पीएम मोदी इस समिट को संबोधित भी करेंगे.
2. पेट्रोल-डीजल से केंद्र की कमाई ताबड़तोड़, UPA सरकार का कर्ज चुकाने का हवाला!
केंद्र सरकार को वित्त-वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क से जबरदस्त कमाई हुई. पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी बढ़ा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र सरकार को 1.71 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
3. तालिबान ने भारत की तरफ देखा तो एयर स्ट्राइक तैयार रहेगी: CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में पाकिस्तान और तालिबान का जिक्र किया. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि ज के समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान की वजह से परेशान हो गए हैं. लेकिन तालिबान जानता है कि अगर उसने भारत की ओर रुख किया, तो एयर स्ट्राइक उसका इंतजार करेगी.
4. T20 WC: अब चमत्कार ही बचा सकता है! टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का ये है गणित
टी-20 वर्ल्ड कप में पहले पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाकर टीम इंडिया के प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी मुश्किल होती दिख रही है. भारत का मुकाबला अब अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से होना है. अगर टीम इंडिया तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतती है, तो वह अपना नेट-रनरेट सुधार सकती है और तभी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा रहेंगी.
5. अखिलेश ने जिन्ना को बताया गांधी-नेहरू-पटेल जैसा फ्रीडम फाइटर, बीजेपी ने घेरा
हरदोई में एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे. अखिलेश के बयान पर बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. उनके इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह जी भी माथा पकड़ लेंगे.
aajtak.in