Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें एक नवंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

उत्तर प्रदेश परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड-डे मील बनाकर खिलाने वालीं महिला रसोइयों के सामने मानदेय का संकट गहरा गया है. इधर, पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली भी सस्ती होगी.

Advertisement
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

1- UP: 8 महीनों से वेतन का इंतजार, उधारी पर जिंदगी, मिड-डे मील बनाने वालीं महिलाओं की कहानी

उत्तर प्रदेश परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड-डे मील बनाकर खिलाने वालीं महिला रसोइयों के सामने मानदेय का संकट गहरा गया है. जो महिलाएं अपने हाथों से खाना बनाकर बच्चों का पेट भरती थीं, वो पिछले कई महीने से मानदेय का इंतजार कर रहीं हैं. मानदेय न मिलने के कारण रसोइयों की दिवाली फीकी हो सकती है क्योंकि इनका आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement

2- ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, कलकत्ता HC का आदेश दरकिनार 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दिवाली (Diwali) और अन्य त्योहारों के दौरान ग्रीन पटाखों की इजाजत (Supreme Court on green Fire Crackers) देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश रद्द कर दिया है. दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने हर तरीके के पटाखों पर रोक लगाई थी.

3- चन्नी सरकार का तोहफा, पंजाब में बिजली 3 रुपये सस्ती, महंगाई भत्ते में 11% बढ़ोतरी का ऐलान 

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही राज्य में 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली भी सस्ती होगी. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ता जो 7 किलोवाट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी. पहले 100 यूनिट के लिए 1.19 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा.

Advertisement

4- T20 WC: ‘मेंटल स्ट्रेंथ नहीं है...’, लगातार 2 हार के बाद विराट कोहली पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा 

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की लगातार हुई दो हार के बाद हाहाकार मच गया है. कप्तान विराट कोहली की रणनीति, भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने भी कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. 

5- कल है धनतेरस, जानें- सोना खरीदते समय कैसे करें मोलभाव, बिल देखने के ये तरीके  

धनतेरस (Dhanteras 2021) आ गया है. इस शुभ मौके पर लोग भारत में धातु की खरीदारी करते हैं. खासकर धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा रही है. अगर आप भी धनतेरस पर सस्ता और प्योर सोना (Pure Gold) खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement