Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 5 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश में अब महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा. पश्चिम बंगाल सरकार के एक मंत्री के यहां ईडी ने आज छापे मारे हैं. आज से क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज हो रहा है. मुंबई में आज इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023' का दूसरा दिन है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को अब 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा. सिक्किम में बाढ़ से हालात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अभी तक 82 लोग लापता हैं. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023' का आज यानी गुरुवार को दूसरा दिन है. आज से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत होगी. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें

Advertisement

Madhya Pradesh: महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने महिलाओं को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है. फैसले के मुताबिक, मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35% सरकारी नौकरी में अब आरक्षण होगा. शिवराज की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस फैसले के बाद अब सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा.  

ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास समेत 13 ठिकानों पर ED के छापे, नगर पालिका भर्ती घोटाले में है नाम

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है. बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार  में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं. वे मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. 

Advertisement

Sikkim Flood में बहे 22 जवानों का अब भी पता नहीं, कुल 82 लोग लापता, तीस्ता नदी में पश्चिम बंगाल तक सर्च जारी

सिक्किम में आई प्राकृतिक आपदा में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है. लापता 23 सैन्यकर्मियों में से एक को रेस्क्यू किया गया है. सैनिक का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इसके साथ ही लापता 22 अन्य सैनिकों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है और तीस्ता नदी में पश्चिम बंगाल तक सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.  

Eng vs NZ, World Cup 2023 Opening Match: वर्ल्ड कप का आगाज आज... इंग्लैंड को इस बार पुराने दुश्मन से कोई नहीं बचा पाएगा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज (5 अक्टूबर) होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने पिछली बार यानी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला था. तब इंग्लैंड के हाथों ही हार मिली थी.

India Today Conclave Mumbai 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन, CM शिंदे, आदित्य ठाकरे समेत दिग्गज करेंगे शिरकत

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई का आज (गुरुवार) दूसरा दिन है. पहले दिन राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के चर्चित चेहरों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दूसरे दिन भी इस कार्यक्रम के मंच पर पॉलिटिशियन, एक्टर्स से लेकर इकोनॉमिक, बिजनेस और साइंस से जुड़ी तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. ये प्रोग्राम मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में होगा. दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे करेंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement