Eng vs NZ, World Cup 2023 Opening Match: वर्ल्ड कप का आगाज आज... इंग्लैंड को इस बार पुराने दुश्मन से कोई नहीं बचा पाएगा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज होगा. पहला मुकाबला जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड और केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इंग्लैंड ने पिछले यानी 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को ही हराया था....

Advertisement
केन विलियमसन और जोस बटलर. केन विलियमसन और जोस बटलर.

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

England vs New Zealand, World Cup 2023 Opening Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज (5 अक्टूबर) होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने पिछली बार यानी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला था. तब इंग्लैंड के हाथों ही हार मिली थी.

वह मैच काफी विवादास्पद रहा था. तब मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ था. इत्तेफाक की बात यह थी कि सुपर ओवर भी टाई हो गया था. तब बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. जिसकी हर तरफ आलोचना हुई थी. 

Advertisement

आलोचना के बाद वो बाउंड्री काउंट नियम ही हटा दिया था. ऐसे में एक बार फिर यह दोनों पुरानी दुश्मन टीमें इस बार वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला खेलेंगी. इस बार वो नियम भी नहीं है, जिसके चलते इंग्लैंड विजेता बना था. ऐसे में कीवी टीम अपनी उस पुरानी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है.

पहली बार भारत अकेले कर रहा मेजबानी

बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. पहली बार ऐसा हो रहा जब भारत पूरे वर्ल्ड कप की अकेले ही मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी. वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेने जा रही हैं.

इनमें से 8 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली है, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए इस मेगा इवेंट के लिए जगह पक्की की. क्वालिफायर राउंड में वेस्टइंडीज की टीम हारकर बाहर हो गई है. दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन विंडीज टीम इतिहास में पहली बार कोई वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी.

Advertisement

क्या हुआ था 2019 फाइनल मुकाबले में?

14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबानी टीम भी 50 ओवरों में 241 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया.

इस टाई मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर कराया गया, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन बनाए और बाद में न्यूजीलैंड भी 15 रन ही बना पाया. इसलिए मैच यहां भी टाई हो गया. मैच में किस टीम की ओर से ज्यादा बाउंड्री लगी, इसके आधार पर मैच का नतीजा निकला.

इंग्लैंड ने पूरे मैच में अपनी पारी के दौरान कुल 26 बाउंड्री लगाई थी, जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 17 बाउंड्री ही थी. सुपर ओवर में लगाई गई बाउंड्री भी गिनी गई थी. इस आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया, लेकिन आईसीसी ने अब बाउंड्री काउंट नियम को रद्द कर दिया है.

मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट

पिछले फाइनल मैच में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर ओवर थ्रो जाना. आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड को 3 गेंदों में 9 रन की जरूरत थी, तो बेन स्टोक्स ने ट्रेंट बोल्ट की फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेलकर दो रन के लिए भागे, लेकिन मार्टिन गप्टिल का स्ट्राइकर एंड की तरफ फेंका गया थ्रो स्टोक्स के बैट से टकराकर ओवरथ्रो के लिए बाउंड्री के बाहर चला गया और इंग्लैंड को इस गेंद पर छह रन मिल गए, यहीं मैच का रुख पलट गया.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement