Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का कहना है कि शरद पवार या अजित पवार किसी भी गुट ने मुझे ऐसा निवेदन नहीं दिया है कि पार्टी में फूट पड़ी है. ऐसे में मैं अभी तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक गुट के नजरिए से देख रहा हूं. इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों से हादसे की कई तस्वीरें सामने आईं. 

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का कहना है कि शरद पवार या अजित पवार किसी भी गुट ने मुझे ऐसा निवेदन नहीं दिया है कि पार्टी में फूट पड़ी है. ऐसे में मैं अभी तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक गुट के नजरिए से देख रहा हूं. इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों से हादसे की कई तस्वीरें सामने आईं. 

Advertisement

'महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही NCP, फूट के बारे में पार्टी ने नहीं बताया', बोले विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर 

NCP के कौन से गुट को असली माना जाए इस मामले पर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर का कहना है कि तय करने की प्रक्रिया जारी है. हमारे पास कल (सोमवार) याचिकाएं आई हैं. ऐसे में पहले तो हमारे दफ्तर के सचिव इस पर जांच करेंगे, इसके बाद मामला मेरे पास आएगा, फिर हम इस मामले पर विचार कर फैसला लेंगे. स्पीकर ने कहा कि इस फैसले को लेने में मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता.

यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना... 36 घंटे में 4 राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी 

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान चार राज्यों के पांच शहरों रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में लगभग दर्जनभर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह इस दौरान 50,000 करोड़ रुपये की लगभग 50 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

कहीं कुएं में गिरी सूमो तो कहीं कार ने 3 महिलाओं को उड़ाया, एक ही दिन में कई सड़क हादसे 

मंगलवार को कई जगहों से एक्सिडेंट की खबरें सामने आईं. कहीं बुलेट को बचाने के चक्कर में एक सूमो कार कुएं में जा गिरी तो कहीं कंटेनर ने बस स्टैंड के पास खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. आइए इन अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों को विस्तार से जानते हैं.

PUBG, प्यार फिर सीमा पार... प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से नोएडा आई महिला गिरफ्तार 

मोबाइल पर पब्जी गेम खेलते हुए भारतीय युवक से प्यार होने पर एक पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों को लेकर भारत पहुंच गई. बीते मई महीने से वो यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्रेमी सचिन के साथ रह रही थी जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस महिला की जांच में जुटी हुई और हनी ट्रैप जैसी साजिश की संभावना भी जता रही है.

SDM ज्योति मौर्य केस: क्या सच में 135 पत्नियों को UPPSC की तैयारी छुड़वाकर घर बुला लिया गया? 

UP के बरेली में पदस्थ SDM ज्योति मौर्य पर पति आलोक मौर्य को धोखा देने के आरोप लगने का मामला सुर्खियों में है. दावा किया जा रहा है कि पत्नी की बेवफाई का यह अनोखा मामला सामने आने के बाद पतियों में भी हड़कंप मच गया है. ट्विटर पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज में परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं करीब 135 शादीशुदा महिलाओं को पढ़ाई बंद करवाकर वापस ससुराल बुला लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement